ETV Bharat / city

AAP ने हिमाचल में कदमताल किया तेज, रत्नेश गुप्ता को बनाया गया प्रदेश प्रभारी - रत्नेश गुप्ता बनाया प्रदेश प्रभारी

आम आदमी पार्टी ने रत्नेश गुप्ता को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है. वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश पहुंच कर कार्यभार संभालेंगे और प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे. रत्नेश गुप्ता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं.

ratnesh gupta becomes himachal incharge
ratnesh gupta becomes himachal incharge
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:08 PM IST

शिमला/दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली पर अपनी सियासत का रंग बिखेर चुकी आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों में अपनी पकड़ बनाने की कवायद शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पार्टी ने रत्नेश गुप्ता को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है. रत्नेश गुप्ता आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय परिषद में भी रहे हैं.

रत्नेश गुप्ता की नियुक्ति पर पार्टी हाईकमान का कहना है पार्टी के प्रति गुप्ता के समर्पण और लगनशीलता को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश पहुंच कर कार्यभार संभालेंगे और प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे.

2022 में होना है हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपनी नियुक्ति के मौके पर रत्नेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे.

अन्ना आन्दोलन से जुड़े हैं रत्नेश गुप्ता

गौरतलब है कि रत्नेश गुप्ता मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और वो यहीं पले-बढ़े हैं. वह आरटीआई कार्यकर्ता भी रहे हैं. वे दिल्ली में हुए अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़े थे और आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय परिषद में भी रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रहे हैं. वे मध्य प्रदेश में सह प्रभारी रह चुके हैं. राजस्थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आम आदमी पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं और दिल्ली में जीएसटी प्रभारी रहे हैं. इसके अलावा वह वारणसी, गुजरात, पंजाब में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली विधानसभा के निदेशक हैं और ट्रेड यूनियन व उनकी समस्याओं को देखते हैं.

वहीं, हिमाचल में तीसरे विकल्प को लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की सियासत में अपना रोल निभाने के लिए आगे आ रहीं हैं. इससे भविष्य में राजनीतिक मुकाबले रोमांचित हो सकते हैं. इन पार्टियों से प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूती मिलती है या नहीं, ये देखना बाकि रहेगा.

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती को मिला कैबिनेट रैंक, बने राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 22 पुलिस अधिकारियों के तबादले, मोहित चावला होंगे एसपी शिमला

शिमला/दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली पर अपनी सियासत का रंग बिखेर चुकी आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों में अपनी पकड़ बनाने की कवायद शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पार्टी ने रत्नेश गुप्ता को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है. रत्नेश गुप्ता आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय परिषद में भी रहे हैं.

रत्नेश गुप्ता की नियुक्ति पर पार्टी हाईकमान का कहना है पार्टी के प्रति गुप्ता के समर्पण और लगनशीलता को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह जल्द ही हिमाचल प्रदेश पहुंच कर कार्यभार संभालेंगे और प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे.

2022 में होना है हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. अपनी नियुक्ति के मौके पर रत्नेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे.

अन्ना आन्दोलन से जुड़े हैं रत्नेश गुप्ता

गौरतलब है कि रत्नेश गुप्ता मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और वो यहीं पले-बढ़े हैं. वह आरटीआई कार्यकर्ता भी रहे हैं. वे दिल्ली में हुए अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़े थे और आंदोलन के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय परिषद में भी रहे हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रहे हैं. वे मध्य प्रदेश में सह प्रभारी रह चुके हैं. राजस्थान और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आम आदमी पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं और दिल्ली में जीएसटी प्रभारी रहे हैं. इसके अलावा वह वारणसी, गुजरात, पंजाब में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. वर्तमान में वह दिल्ली विधानसभा के निदेशक हैं और ट्रेड यूनियन व उनकी समस्याओं को देखते हैं.

वहीं, हिमाचल में तीसरे विकल्प को लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की सियासत में अपना रोल निभाने के लिए आगे आ रहीं हैं. इससे भविष्य में राजनीतिक मुकाबले रोमांचित हो सकते हैं. इन पार्टियों से प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूती मिलती है या नहीं, ये देखना बाकि रहेगा.

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती को मिला कैबिनेट रैंक, बने राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 22 पुलिस अधिकारियों के तबादले, मोहित चावला होंगे एसपी शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.