शिमला: भाजपा महिला मोर्चा के शिमला में आयोजित कार्यक्रम (BJP Mahila Morcha meeting in Shimla) में वीरवार को खूब गहमागहमी देखने को मिली. खुद को अनुशासित राजनीतिक दल बताने वाली पार्टी भाजपा के इस आयोजन में मंच से संबोधन कर रही राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को बीच में ही टोक दिया गया.
हुआ यूं कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (Working Committee meeting of Mahila Morcha) के अंतिम दिन महिला मोर्चा के प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों का अंतिम सत्र चल रहा था. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी केंद्र सरकार की महिला कल्याण से जुड़ी योजना के बारे में बता रही थीं. उन्होंने हिमाचल में जनधन खाता योजना (Jan Dhan yojana Scheme in Himachal), गृहणी सुविधा योजना और मुद्रा योजना की चर्चा की. जिस समय इंदु गोस्वामी महिला उद्यमियों के लिए जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस) की जानकारी दे रही थीं तब उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में महिला उद्यमियों ने इस योजना से बहुत लाभ उठाया है, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि हिमाचल में इस योजना की जानकारी बहुत कम महिलाओं को है.
इंदु गोस्वामी (Indu Goswami in BJP Mahila Morcha meeting) दरअसल यह कहना चाह रही थीं कि चुनाव में जाने और विपक्षी दलों को काउंटर करने के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी जरूरी है. वे जेम पोर्टल की सभागार में मौजूद हिमाचल महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद (Himachal Mahila Morcha President Rashmidhar Sood) ने उन्हें टोक दिया. रश्मिधर ने कहा कि जेम पोर्टल को लेकर हिमाचल में काफी काम हुआ है और प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी (Rashmidhar Sood on Indu Goswami) भी इस बारे में जागरूक हैं. बीच संबोधन में टोके जाने के कारण सांसद इंदु गोस्वामी असहज दिखीं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस
वहीं, जब इंदु गोस्वामी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा कर रही थीं तब भी उज्ज्वला योजना का जिक्र आने पर उन्हें फिर एक बार टोका गया. इंदु गोस्वामी आम कार्यकर्ताओं से जानना चाह रही थीं कि वे उज्ज्वला व अन्य योजनाओं के बारे में आंकड़ों के संदर्भ में कितनी जानकारी रखती हैं. इसी बीच रश्मिधर सूद ने फिर से कुछ कहने का प्रयास किया तो इंदु गोस्वामी ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि आप सशक्त हैं आप रहने दीजिए इन महिला कार्यकर्ताओं को बोलने दीजिए. उसके बाद सभागार में यह बात सामने आई कि यहां मीडिया भी मौजूद है.
ऐसे पार्टी के आंतरिक आयोजनों में मीडिया को नहीं बुलाया जाना चाहिए. उसके बाद सभागार में हलचल मच गई. बाद में आयोजकों को एहसास हुआ कि इस तरह पार्टी की आंतरिक बातें सार्वजनिक हो जाएंगी. बाद में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस टोका-टोकी को लेकर खूब चर्चा की. इंदु गोस्वामी देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गईं और उनसे संपर्क नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें: coonoor helicopter crash: शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचेगा लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर, गांव में गम का महौल