शिमला: राजधानी शिमला में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गुरुवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, मनाली व लाहौल-स्पीति के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है.
राजधानी शिमला में गुरूवार सुबह 5 बजे से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट से ठंड में भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने गुरूवार के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार तक मौसम खराब होने का अनुमान लगाया है. वहीं, शुक्रवार के बाद मौसम साफ रहेगा.