शिमला: डाक विभाग की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक फिलेटली प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया. एक सप्ताह तक चली इस फिलेटली प्रदर्शनी में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. समापन अवसर पर डाक महानिदेशक विनीत पांडे ने वर्चुअल रूप से हिमालय की पीर पंजाल पर्वत माला में स्थित 9.02 किलोमीटर वाली अटल टनल पर एक विशेष आवरण भी जारी किया.
डाक महानिदेशक विनीत पांडे ने कहा कि सामारिक महत्व के साथ-साथ इस टनल के बनने से वर्ष भर लाहौल घाटी पूरी दुनिया से हर मौसम में जुड़ी रहेगी. फिलेटली प्रदर्शनी के समापन अवसर पर डाक विभाग द्वारा आयोजित कि गई प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम की घोषण कर दी गई है.
इसमें प्रथम दिवस आवरण में डॉ. अनुराग को कांस्य पदक, आधुनिक फिलेटली में विदुशी और वेदांत चंदेल को कांस्य पदक, थिमेटिक में ममता, भूमिका,रीना, नीलम, मधु व विनय चांदला को कांस्य पदक, मेजर डा रीतु कालरा व जीवन ज्योति को स्वर्ण पदक, राजेश को रजत पदक, पोस्टल हिस्ट्री, पोस्टल स्टेशनरी में रौनक सूद को कांस्य व सार्थक सूद को रजत, फ्रैम थिमेटिक में डा शिल्पी सूद, साक्षी सेठी व जैनेद्र नाथ को कांस्य व अजय श्रीवास्तव व ओमकार को रजत पद दिया गया.
यूथ कैटेगरी में विभूती गुरंग, लविशा गुप्ता, वेदांश पांडे व राघव चंदेल को कांस्य पदक, यूथ कैटेगरी(10 से 14) में गौरी चांदला को कांस्य व प्रिथा डोगर को रजत पदक, यूथ कैटेगरी (9 वर्ष से कम) में समथ चांदला को रजत पदल मिला.
वहीं, क्विज प्रतियोगिता में कुल्लु की पलक वर्मा को प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये, परमाणु स्कूल की अंशिका गर्ग व भोटा स्कूल के सूरज सोनी को दूसरा पुरस्कार 1500 रूपये और संतोषगढ स्कूल के वंश राणा, मंजौली स्कूल के सुशील कुमार, सुजानपुर स्कूल के लक्ष मलिक व दीपांशु शर्मा व भोंटा स्कूल की शैलजा सोनी को तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये दिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार पर राठौर का निशाना, कहा: बिजली-पानी-बस किराये में बढ़ोतरी जनता पर आर्थिक बोझ