ETV Bharat / city

ठियोग में कार दुर्घटना के बाद PWD ने किया मौके का दौरा, दुर्घटना स्थल पर लगेगा क्रैश बैरियर

ठियोग उपमंडनल के तहत भाज पंचायत में बीते दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Theog car accident) के बाद बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने मौके का दौरा किया. इस घटना में 2 युवाओं की मौत हो गई थी, जिसके बाद से स्थानीय लोग यहां पर सड़क चौड़ी करने और क्रैश बैरियर लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पीडब्ल्यूडी ने यहां का दौरा कर क्रैश बैरियर लगाने के आदेश दे दिए हैं.

Theog car accident
ठियोग में कार दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:48 PM IST

ठियोग: ठियोग उपमंडनल के तहत भाज पंचायत (Bhaj panchayat theog) में बीते दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Theog car accident) में 2 युवाओं की मौत का मातम अभी भी भाज पंचायत के लोगों के जहन से नहीं उतर रहा है. 25 जनवरी की शाम घर से बाजार के निकले 2 युवा चुंडू मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हुए थे और उनकी गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. जिससे गाड़ी में बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इस सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क का तंग होना है. जिसकी वजह से चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक 4 सालों में 4 हादसे हो चुके हैं. जिसमें 3 युवाओं की मौत और 8 घायल हो चुके हैं. लेकिन, विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और लोग इस सड़क को चौड़ा करने और क्रैश बैरियर लगाने की मांग कर रहे हैं.

घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद बुधवार को मौके पर ठियोग विधायक राकेश सिंघा (Theog MLA Rakesh Singha) पहुंचे और मृतक परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और इसे एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या करारा दिया. उन्होंने कहा कि विभाग पर इस लापरवाही के चलते मामला दर्ज होना चाहिए.

वहीं, अब मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD inspected accident spot in theog) के एससी सुरेश कपूर, ठियोग से एक्सईएन विजय चौहान, एसडीओ मतीयना अजय गजटा औरजूनियर इंजीनियर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर स्थानीय पंचायत की जनता पंचायत प्रधान हितेश्वरी शर्मा, बीडीसी सदस्य कुलदीप शर्मा और वार्ड सदस्य शारदा शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान एससी पीडब्ल्यूडी सुरेश कपूर ने चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक सड़क का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और आश्वासन दिया की 31 मार्च से पहले इस सड़क पर क्रैश बैरियर और सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ डंगे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में गई लोगों की जान सभी के लिए दुःखद है. वहीं, फिर कोई ऐसा हादसा न हो, इसके लिए सड़क को जल्द से जल्द दूरस्थ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर सड़क को चौड़ा करने के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में सतलुज में उतरी NDRF की टीम, जानें वजह

ठियोग: ठियोग उपमंडनल के तहत भाज पंचायत (Bhaj panchayat theog) में बीते दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Theog car accident) में 2 युवाओं की मौत का मातम अभी भी भाज पंचायत के लोगों के जहन से नहीं उतर रहा है. 25 जनवरी की शाम घर से बाजार के निकले 2 युवा चुंडू मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हुए थे और उनकी गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. जिससे गाड़ी में बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

इस सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क का तंग होना है. जिसकी वजह से चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक 4 सालों में 4 हादसे हो चुके हैं. जिसमें 3 युवाओं की मौत और 8 घायल हो चुके हैं. लेकिन, विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और लोग इस सड़क को चौड़ा करने और क्रैश बैरियर लगाने की मांग कर रहे हैं.

घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद बुधवार को मौके पर ठियोग विधायक राकेश सिंघा (Theog MLA Rakesh Singha) पहुंचे और मृतक परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और इसे एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या करारा दिया. उन्होंने कहा कि विभाग पर इस लापरवाही के चलते मामला दर्ज होना चाहिए.

वहीं, अब मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD inspected accident spot in theog) के एससी सुरेश कपूर, ठियोग से एक्सईएन विजय चौहान, एसडीओ मतीयना अजय गजटा औरजूनियर इंजीनियर ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. मौके पर स्थानीय पंचायत की जनता पंचायत प्रधान हितेश्वरी शर्मा, बीडीसी सदस्य कुलदीप शर्मा और वार्ड सदस्य शारदा शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान एससी पीडब्ल्यूडी सुरेश कपूर ने चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक सड़क का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और आश्वासन दिया की 31 मार्च से पहले इस सड़क पर क्रैश बैरियर और सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ डंगे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में गई लोगों की जान सभी के लिए दुःखद है. वहीं, फिर कोई ऐसा हादसा न हो, इसके लिए सड़क को जल्द से जल्द दूरस्थ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर सड़क को चौड़ा करने के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में सतलुज में उतरी NDRF की टीम, जानें वजह

Last Updated : Feb 2, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.