किन्नौर: रिकांगपिओ बाजार में पिछले दो वर्षों से पीने के पानी की व्यवस्था न होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. प्रशासन की ओर से वर्ष 2010 में रिकांगपिओ बाजार में लोगों के लिए एक सार्वजनिक पेयजल के नल की व्यवस्था की गई थी, जो पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है.
इसके चलते लोगों को पीने के पानी के लिए दुकान से महंगी पानी की बोतलें खरीदनी पड़ती हैं. वहीं, ऐसे ही कई लोगों को सार्वजनिक पेयजल के नल की व्यवस्था ठप होने से प्यासे भी रहना पड़ता है.
इस बारे में रिकांगपिओ शुदारंग के स्थानीय निवासी अजय वीर नेगी ने कहा कि लगभग दो वर्षों से रिकांगपिओ बाजार में पीने के पानी की व्यवस्था से लोग वंचित हैं. सार्वजनिक नल को बाजार के बीच में लगाया गया है, लेकिन दो वर्षों से इस नल में पानी नहीं आया है.
इसके चलते रिकांगपिओ में रोजाना सैकड़ों लोग सरकारी व निजी कामों के लिए आते हैं. ऐसे में लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रिकांगपिओ मुख्यालय में पिछले दो वर्षों से बाजार के बीच में पेयजल का नल बंद पड़ा हुआ है. इसके चलते गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है, लेकिन अब तक इस सार्वजनिक पेयजल में पानी की सप्लाई व इसकी दुर्दशा को ठीक नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः CMO किन्नौर की लोगों से एहतियात बरतने की अपील, कोरोना लक्षण होने पर इस हेल्पलाइन से करें संपर्क