रामपुर: उपमंडल रामपुर में लोकसभा और विधानसभा मतदाता सूची में संशोधन करने की प्रक्रिया की शुरुआत 16 नवंबर को हो चुकी है. यह प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान लोग मतदाता सूची में संशोधन करवा सकते हैं.
नेरवा में इस अभियान को लेकर बीएलओ ज्ञान जिंटा और बीएलओ पंकज सूद ने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक मतदाता मतदान पहचान पत्र में संशोधन करवाने आए. उन्होंने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आग्रह किया है जिससे की सही मतदाता सूची तैयार हो सके.
जिला प्रशासन की ओर से पहले मतदाता सूचि में संशोधन करने को लेकर सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम किए जाते थे. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जागरूकता कार्यक्रम फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर पर सिमट गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन सोशल मीडिया की मदद से मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.
हालांकि, प्रशासन की ओर से बाजारों में होर्डिंग्स और बैनर लगाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. बीएलओ पंकज सूद ने यह भी स्पष्ट करने की कोशिश की मतदाता सूचियों में संशोधन लोकसभा और विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा कि इस भ्रांति में ना रहे कि यह संशोधन पंचायत और नगर पंचायत स्तरीय चुनाव प्रणाली के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन का कार्य 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है. वहीं, शेष कार्य भी जल्द ही पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित