ETV Bharat / city

नेशनल स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन, छात्रों के लिए वेबसाइट व ऐप की सुविधा - scholarship for school students

2020-21 में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत तीन तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं दी जानी है. इसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त दोनों ही श्रेणी के शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को खोल दिया है, जिसके माध्यम से छात्र आवेदन कर सकते हैं.

rampur
rampur
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:41 PM IST

रामपुर/शिमला: आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत तीन तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं दी जानी है.

इसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त दोनों ही श्रेणी के शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को खोल दिया है, जिसके माध्यम से छात्र आवेदन कर सकते हैं.

पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के प्रिंसिपल प्रवीन गुप्ता ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित तारीख के अनुसार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप और पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप के लिए 16 अगस्त से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ओपन कर दिया गया है. इन सभी श्रेणियों में आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक की है.

वीडियो.

इस तारीख तक ही संस्थान और स्कूल-कॉलेज के स्तर से सत्यापित करना है. स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किये जायेंगे. दूर-दराज के छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप मोबाइल ऐप भी बनाया गया है.

प्रिंसिपल प्रवीन गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए भारत सरकार उन्हें छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद प्रदान करती है.

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल शुरू होने से पहले विभिन्न शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करना लंबी कागजी प्रक्रिया के कारण छात्रों के लिए एक मुश्किल काम था. सरकार द्वारा शैक्षिक छात्रवृत्तियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता था.

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल एक अद्वितीय और सरल मंच है, जो छात्रों के लिए एक कुशल और पारदर्शी तरीके से शैक्षिक छात्रवृत्ति का लाभ उठानें में मदद करने के लिए बनाई गई है. उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक समयदाय के छात्र छात्राओं से इसमें आवेदन करने की अपील की है.

पढ़ें: हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता

रामपुर/शिमला: आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत तीन तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं दी जानी है.

इसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त दोनों ही श्रेणी के शिक्षण संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा. स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को खोल दिया है, जिसके माध्यम से छात्र आवेदन कर सकते हैं.

पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर के प्रिंसिपल प्रवीन गुप्ता ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित तारीख के अनुसार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप और पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप के लिए 16 अगस्त से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ओपन कर दिया गया है. इन सभी श्रेणियों में आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तक की है.

वीडियो.

इस तारीख तक ही संस्थान और स्कूल-कॉलेज के स्तर से सत्यापित करना है. स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किये जायेंगे. दूर-दराज के छात्रों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप मोबाइल ऐप भी बनाया गया है.

प्रिंसिपल प्रवीन गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए भारत सरकार उन्हें छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद प्रदान करती है.

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल शुरू होने से पहले विभिन्न शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करना लंबी कागजी प्रक्रिया के कारण छात्रों के लिए एक मुश्किल काम था. सरकार द्वारा शैक्षिक छात्रवृत्तियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता था.

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल एक अद्वितीय और सरल मंच है, जो छात्रों के लिए एक कुशल और पारदर्शी तरीके से शैक्षिक छात्रवृत्ति का लाभ उठानें में मदद करने के लिए बनाई गई है. उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर व अल्पसंख्यक समयदाय के छात्र छात्राओं से इसमें आवेदन करने की अपील की है.

पढ़ें: हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.