शिमला: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम न लेने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल के तहत विधानसभा में राष्ट्रपति का संबोधन हुआ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपनी बात रखी.
राठौर ने कहा कि हिमाचल के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बहुत से दिग्गज नेताओं का हिमाचल की उपलब्धियों में भरपूर योगदान रहा है. मुख्यमंत्री केवल नरेंद्र मोदी का ही गुणगान करते रहे, लेकिन कांग्रेस के इन नेताओं का नाम तक नहीं लिया. वहीं, रोहतांग टनल को भी बड़ी उपलब्धि बताया गया, जबकि इसका शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने किया था, लेकिन ये पट्टिका अब गायब है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस नेताओं की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को अहमियत न देकर हटाया जा रहा है. इसके साथ ही कुलदीप राठौर ने कुल्लू में हुई बीते दिनों में एक अनुसूचित जाति के कांग्रेस कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने बताया जिस पर हमला हुआ अब उसकी मौत हो गई है. हमले में कुछ प्रभावशाली लोग संलिप्त हैं. जिसके चलते इस मामले को दबाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी.
राठौर ने कहा कि इस मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की जाएगी. यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेंगे. राठौर ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. कानून नाम की कोई चीज नहीं है. आए दिन दुष्कर्म, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं और खनन माफिया ओर नशा माफिया बेखोफ घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने सीएम अमरिंदर से मांगा इस्तीफा, जाखड़ ने राहुल के फैसले को सराहा