ETV Bharat / city

रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद, सिसिल में ठहर सकते हैं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब राष्ट्रपति को होटल सिसिल या वाइल्डफ्लावर हॉल में ठहराया जा सकता है. दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच के लिए 45 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन तीनों कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि इनके संपर्क में आने वाले कर्मियों को भी अलग रखा गया है.

President Ram Nath Kovind can be accommodated in Hotel Cecil or Wild Flower Hall
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 10:15 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब राष्ट्रपति को होटल सिसिल या वाइल्डफ्लावर हॉल में ठहराया जा सकता है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि विधानसभा से नजदीक होने के कारण राष्ट्रपति को होटल सिसिल में ठहराया जा सकता है.

दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच के लिए 45 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन तीनों कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि इनके संपर्क में आने वाले कर्मियों को भी अलग रखा गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पूर्व रिट्रीट में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच को लिए गए थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट किया गया है.

अब राष्ट्रपति को होटल सिसिल में ठहरने की तैयारियां भी चल रही हैं. अगर ऐसा हुआ तो राष्ट्रपति के रूट में भी परिवर्तन स्वभाविक है. राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सीधा अनाडेल हेलीपैड उतारा जाएगा. सेना के हेलीकाप्टर भी उनके साथ शिमला आएंगे. राष्ट्रपति दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग संसदीय कार्य व शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज होंगे.

उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सेना प्रमुख उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम वर्ष पर आयोजित होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन सुनने के लिए 100 से अधिक पूर्व विधायक विधानसभा की दर्शक दीर्घा में बैठेंगे. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय की ओर से पूर्व 134 विधायकों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल अतिविशिष्ट दीर्घा में विराजमान होंगे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम वर्ष में विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन सुनने के लिए वर्तमान तेरहवीं विधानसभा के सभी विधायकों के साथ-साथ एक सौ से अधिक पूर्व विधायक भी सदन में मौजूद रहेंगे. विधानसभा में अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक दर्शक दीर्घा में बैठेंगे.

सदन में अध्यक्ष के आसन के साथ अति विशिष्ट लोगों के कक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल सहित वर्तमान लोकसभा में सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप के अलावा राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, इंदु गोस्वामी भी मौजूद रहेंगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी पूर्व विधायकों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. सामान्य प्रशासन सचिव देवेश कुमार व विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तैयारियां की जा रही है.

134 पूर्व विधायकों को निमंत्रण भेजा: विधानसभा सचिवालय की ओर से 134 पूर्व विधायकों को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अस्वस्थ विधायकों को छोड़कर सभी विधानसभा पहुंचेंगे. ऐसे भी विधायक हैं जोकि सांसद भी रह चुके हैं. तो ऐसे में 100 से कुछ अधिक सदस्य स्वर्णिम वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी विधानसभा में आयोजित हो रहे विशेष सत्र में शामिल होने का न्यौता दिया. नड्डा राज्यसभा सांसद हैं और इससे पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनकर लोकसभा में सांसद हैं. शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल भी विधायक रहने के साथ-साथ लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

14 सितंबर को होंगे आरटीपीसीआर टेस्ट: राष्ट्रपति के दौरे के दौरान राष्ट्रपति के नजदीक रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के आरटीपीसीआर टेस्ट 14 सितंबर को राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में होंगे. विधानसभा सचिव यशपाल सहित विधानसभा के 15 अधिकारियों व कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा. इसके अलावा पर्यटन विकास निगम के कर्मियों, सामान्य प्रशासन विभाग और पुलिस कर्मियों का परीक्षण भी होगा.

वहीं, राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा और सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति को फूलों के गुलदस्ते भी भेंट नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- यादों के झरोखे से: जब शिमला आए मिसाइल मैन कलाम और हिमाचल को दिए थे विकास के नौ मंत्र

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब राष्ट्रपति को होटल सिसिल या वाइल्डफ्लावर हॉल में ठहराया जा सकता है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि विधानसभा से नजदीक होने के कारण राष्ट्रपति को होटल सिसिल में ठहराया जा सकता है.

दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पहले रिट्रीट के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच के लिए 45 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन तीनों कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि इनके संपर्क में आने वाले कर्मियों को भी अलग रखा गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे से पूर्व रिट्रीट में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के सैंपल जांच को लिए गए थे. जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें आइसोलेट किया गया है.

अब राष्ट्रपति को होटल सिसिल में ठहरने की तैयारियां भी चल रही हैं. अगर ऐसा हुआ तो राष्ट्रपति के रूट में भी परिवर्तन स्वभाविक है. राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सीधा अनाडेल हेलीपैड उतारा जाएगा. सेना के हेलीकाप्टर भी उनके साथ शिमला आएंगे. राष्ट्रपति दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग संसदीय कार्य व शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज होंगे.

उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सेना प्रमुख उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व स्वर्णिम वर्ष पर आयोजित होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र को संबोधित करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन सुनने के लिए 100 से अधिक पूर्व विधायक विधानसभा की दर्शक दीर्घा में बैठेंगे. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय की ओर से पूर्व 134 विधायकों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल अतिविशिष्ट दीर्घा में विराजमान होंगे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम वर्ष में विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन सुनने के लिए वर्तमान तेरहवीं विधानसभा के सभी विधायकों के साथ-साथ एक सौ से अधिक पूर्व विधायक भी सदन में मौजूद रहेंगे. विधानसभा में अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक दर्शक दीर्घा में बैठेंगे.

सदन में अध्यक्ष के आसन के साथ अति विशिष्ट लोगों के कक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल सहित वर्तमान लोकसभा में सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप के अलावा राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, इंदु गोस्वामी भी मौजूद रहेंगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी पूर्व विधायकों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. सामान्य प्रशासन सचिव देवेश कुमार व विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तैयारियां की जा रही है.

134 पूर्व विधायकों को निमंत्रण भेजा: विधानसभा सचिवालय की ओर से 134 पूर्व विधायकों को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि अस्वस्थ विधायकों को छोड़कर सभी विधानसभा पहुंचेंगे. ऐसे भी विधायक हैं जोकि सांसद भी रह चुके हैं. तो ऐसे में 100 से कुछ अधिक सदस्य स्वर्णिम वर्ष पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी विधानसभा में आयोजित हो रहे विशेष सत्र में शामिल होने का न्यौता दिया. नड्डा राज्यसभा सांसद हैं और इससे पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनकर लोकसभा में सांसद हैं. शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल भी विधायक रहने के साथ-साथ लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

14 सितंबर को होंगे आरटीपीसीआर टेस्ट: राष्ट्रपति के दौरे के दौरान राष्ट्रपति के नजदीक रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के आरटीपीसीआर टेस्ट 14 सितंबर को राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में होंगे. विधानसभा सचिव यशपाल सहित विधानसभा के 15 अधिकारियों व कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा. इसके अलावा पर्यटन विकास निगम के कर्मियों, सामान्य प्रशासन विभाग और पुलिस कर्मियों का परीक्षण भी होगा.

वहीं, राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा और सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति को फूलों के गुलदस्ते भी भेंट नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- यादों के झरोखे से: जब शिमला आए मिसाइल मैन कलाम और हिमाचल को दिए थे विकास के नौ मंत्र

Last Updated : Sep 13, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.