शिमला: 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी शिमला में तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें सभी 23 टुकड़ियां फुल ड्रेस में नजर आई.
23 टुकड़ियां फुल ड्रेस 26 जनवरी को रिज मैदान पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में नजर आएंगी. वैसे तो कई दिनों से रिज मैदान पर परेड की रिहर्सल चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को अंतिम दिन था जिसके चलते फुल ड्रेस रिहर्सल रिज मैदान पर की गई. परेड का निरीक्षण अधिकारियों ने किया और रिज मैदान पर एक के बाद एक 23 टुकड़ियों ने एक साथ मार्च पास्ट किय. बैंड की धुनों पर मार्चपास्ट किया गया और सलामी भी दी गई.
रिज मैदान पर भारतीय सेना, आईटीबीपी, पुलिस, गृहरक्षक, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड, अर्धसैनिक बल, भूतपूर्व सैनिक, अग्निशमन सेवा, एनएसएस सहित पोस्टमैन और अन्य टुकडियों के जवानों ने पूरी ड्रेस रिहर्सल की. ये पहली बार है की भारतीय डाक सेवा के पोस्टमैन भी 26 जनवरी को रिज मैदान पर होने वाली भव्य परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी समारोह में उपस्थित रहेंगे. परेड का शुभारंभ 23 टुकड़ियों द्वारा राज्यपाल को सलामी देने से होगी.
ये भी पढ़ें: CM की जनसभा में महेंद्र सिंह का छलका दर्द, कहा- कई नेताओें ने की मुझे पछाड़ने की कोशिश
परेड में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी, तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस खास दिन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.