ETV Bharat / city

सेब सीजन में खस्ताहाल सड़कों पर प्रतिभा सिंह ने जताई चिंता, सरकार को हालात सुधराने की दी सलाह

हिमाचल में सेब सीजन (Apple season in Himachal) तैयायिरों को लेकर तैयारियां राजनीति तेज हो गई है. ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकार निशाना (Pratibha Singh Attcks on Jairam Government) साधा है. साथ ही उन्होंने दूर दराज की ग्रमीण क्षेत्रों की सड़कों को तुरंत बहाल करने को भी कहा है.

Pratibha Singh on bad condition of roads
खस्ताहाल सड़कों पर प्रतिभा सिंह ने जताई चिंता.
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:25 PM IST

शिमला: जिला शिमला में सेब सीजन (Apple season in Shimla) शुरू हो गया है. ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों की हालत को ना सुधारने को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाते हुए किसी भी आपदा से प्रभावित लोगों की तुंरत सहायता की जाए.

उन्होंने बरसात से प्रभावित सड़कों विशेषकर दूर दराज की ग्रमीण क्षेत्रों की सड़कों को तुरंत बहाल करने को भी कहा है, जिससे लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि चूंकि अब प्रदेश में सेब सीजन (Apple season in Himachal ) शुरू होने वाला है. ऐसे में माल ढुलाई करने वाले बड़े बाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इससे सेब की ढुलाई में विपरीत असर पड़ सकता है.

प्रतिभा सिंह ने सरकार (Pratibha Singh Attcks on Jairam Government) से सेब बागवनों के लिये कार्टन व ट्रे की तुरंत समुचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने सेब पेकिंग सामग्री के बड़े दामों को कम करने की मांग करते हुए कहा कि सेब बागवनों को विपणन में कोई समस्या न हो, इसके लिए लेबर, ट्रांसपोर्ट व कार्टन बक्सों की समुचित व्यवस्था की जाए. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बाढ़ व बरसात से किसानों व बागवनों व पशु पालकों को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावित लोगों को भी तुरंत राहत प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें: OCD से पीड़ित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मनोचिकित्सक से करवाएं अपना इलाज: मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: जिला शिमला में सेब सीजन (Apple season in Shimla) शुरू हो गया है. ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में सड़कों की हालत को ना सुधारने को लेकर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाते हुए किसी भी आपदा से प्रभावित लोगों की तुंरत सहायता की जाए.

उन्होंने बरसात से प्रभावित सड़कों विशेषकर दूर दराज की ग्रमीण क्षेत्रों की सड़कों को तुरंत बहाल करने को भी कहा है, जिससे लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि चूंकि अब प्रदेश में सेब सीजन (Apple season in Himachal ) शुरू होने वाला है. ऐसे में माल ढुलाई करने वाले बड़े बाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इससे सेब की ढुलाई में विपरीत असर पड़ सकता है.

प्रतिभा सिंह ने सरकार (Pratibha Singh Attcks on Jairam Government) से सेब बागवनों के लिये कार्टन व ट्रे की तुरंत समुचित व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने सेब पेकिंग सामग्री के बड़े दामों को कम करने की मांग करते हुए कहा कि सेब बागवनों को विपणन में कोई समस्या न हो, इसके लिए लेबर, ट्रांसपोर्ट व कार्टन बक्सों की समुचित व्यवस्था की जाए. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बाढ़ व बरसात से किसानों व बागवनों व पशु पालकों को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावित लोगों को भी तुरंत राहत प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ें: OCD से पीड़ित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मनोचिकित्सक से करवाएं अपना इलाज: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.