ETV Bharat / city

शिमला: एचआरटीसी की बस में सवार यात्री से 230 ग्राम चूरापोस्त बरामद, पूछताछ में हुआ ये खुलासा - drug case in shimla

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार फैल रहा है. नशे के इस जाल को खत्म करने के लिए पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जिला शिमला के नेरवा से सामने आया है. यहां एचआरटीसी की बस में (Poppy recovered in HRTC bus) सवार यात्री से 230 ग्राम चुरा पोस्त पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Poppy recovered in HRTC bus
एचआरटीसी की बस में सवार यात्री से चुरा पोस्त बरामद
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 3:20 PM IST

शिमला: पुलिस ने नेरवा में एचआरटीसी की बस में सवार यात्री से 230 ग्राम चुरा पोस्त पकड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेरवा के झामरारी बैरियर पर एचआरटीसी बस नंबर HP 66-5594 की जब चैकिंग कि (Poppy recovered in HRTC bus) गई तो राज मोहम्मद (31), निवासी गांव बडियार, पीओ बारंग, तहसील धर्मपुर जिला मंडी, के कब्जे से 230 ग्राम चुरा पोस्त (Poppy husk) बरामद किया गया.

पुलिस ने नशे के सामान को तुरंत सीज कर दिया और (Poppy recovered from passenger in shimla) आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि यह इस नशे के सामान को नेरवा ले जा रहा था, जहां पर इसे किसी को डिलीवर करना था. पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि नशे की इस तस्करी में कौन-कौन लोग संलिप्त है.

इसके अलावा यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि शिमला होते हुए एचआरटीसी की बस में आरोपी कैसे नशे का सामान ले आया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह नशा पंजाब से लाया जा रहा था. मामला एफआईआर संख्या 38/22 और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल शरीफोदीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Drugs in Himachal: हिमाचल को खोखला कर रहा नशा, युवाओं में चिट्टे के चलन से बढ़ी चिंता

शिमला: पुलिस ने नेरवा में एचआरटीसी की बस में सवार यात्री से 230 ग्राम चुरा पोस्त पकड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेरवा के झामरारी बैरियर पर एचआरटीसी बस नंबर HP 66-5594 की जब चैकिंग कि (Poppy recovered in HRTC bus) गई तो राज मोहम्मद (31), निवासी गांव बडियार, पीओ बारंग, तहसील धर्मपुर जिला मंडी, के कब्जे से 230 ग्राम चुरा पोस्त (Poppy husk) बरामद किया गया.

पुलिस ने नशे के सामान को तुरंत सीज कर दिया और (Poppy recovered from passenger in shimla) आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि यह इस नशे के सामान को नेरवा ले जा रहा था, जहां पर इसे किसी को डिलीवर करना था. पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि नशे की इस तस्करी में कौन-कौन लोग संलिप्त है.

इसके अलावा यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि शिमला होते हुए एचआरटीसी की बस में आरोपी कैसे नशे का सामान ले आया. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह नशा पंजाब से लाया जा रहा था. मामला एफआईआर संख्या 38/22 और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल शरीफोदीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Drugs in Himachal: हिमाचल को खोखला कर रहा नशा, युवाओं में चिट्टे के चलन से बढ़ी चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.