किन्नौर: रिकांगपिओ बाजार के व्यापारियों की ओर से किये गए तहबाजारी से आये दिन लोगों को पैदल मार्ग पर चलने में दिक्कतें पेश आती रहती हैं. इसी कड़ी में रिकांगपिओ पुलिस थाना के पुलिस कर्मियों को बाजार के लोगों ने एक शिकायत दी गयी थी.
शिकायत में बाजार के व्यापारियों की तहबाजारी के बारे में बताया गया था. इस पर पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए तहबाजारी करने वाले व्यापारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए सामान को सड़कों, फुटपाथ से हटाया गया.
बता दें कि रिकांगपिओ में आये दिन व्यापारियों की ओर से अपने सामान को दुकान से कई मीटर बाहर निकाला जाता है, जिसकी वजह से बाजार में राहगीरों व बाजार में रहने वाले लोगों को चलने फिरने में दिक्कतें पेश होती है.
वहीं, रिकांगपिओ थाना के पुलिस कर्मियों ने बाजार में सभी व्यापारियों को अपने दुकान के सामान सड़क व फुटपाथ पर निकालने से सख्त मनाही दी है. यदि कोई व्यापारी कानून तोड़कर तहबाजारी करता हैं, तो उसके खिलाफ तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढेंः बाबा भलखू रेल म्यूजियम में उकेरा गया हैरिटेज ट्रैक, पर्यटकों के लिए होगा आकर्षण का केंद्र