ETV Bharat / city

पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद, विदेशी मेहमानों को बताता हूं, हिमाचल से मेरा कैसा नाता है - PM modi himachal tour canceled due to rain

बारिश ने बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी आने का रास्ता रोक दिया, लेकिन उन्होंने वचुर्अल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए देवभूमि के युवाओं से भावुक (PM Modi virtually addressed the Mandi rally) संवाद किया. (PM Mandi tour canceled due to rain)

पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद
पीएम मोदी का फिर भावुक संवाद
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 3:03 PM IST

शिमला: बारिश ने बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी आने का रास्ता रोक दिया, लेकिन उन्होंने वचुर्अल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए देवभूमि के युवाओं से भावुक संवाद (PM Modi virtually addressed the Mandi rally) किया. उन्होंने मौसम की खराबी के कारण मंडी न आ पाने पर क्षमा मांगी, परंतु रैली के अंत में ये भी कहा कि उनके और हिमाचल के बीच लगाव के रास्ते में न तो मौसम और न ही कोई और मुसीबत बाधा बन सकती है. उन्होंने जल्द ही हिमाचल आने की बात कही. (PM modi Mandi tour canceled due to rain)

वहीं, हिमाचल के साथ अपनापन दिखाते हुए नरेंद्र मोदी ने यहां के स्थानीय उत्पादों का जिक्र किया. उन्होंने चंबा चप्पल, चंबा रूमाल, कुल्लू शॉल, लाहौल की गर्म जुराबें, किन्नौर के उत्पादों का जिक्र किया और कहा कि जब भी वे विदेशी मेहमानों से मिलते हैं तो उन्हें हिमाचल के ये उपहार देते हैं. नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि विदेश के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य मेहमानों से मिलने के दौरान वे उन्हें हिमाचल के उत्पादों और अपने हिमाचल के साथ नाते के बारे में गर्व से बताते हैं.

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं. उनका हिमाचल से गहरा नाता है. वे हिमाचल को दूसरा घर कहते हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी रही मेलानिया ट्रंप को भी हिमाचल के स्थानीय उत्पाद भेंट किए थे. रैली में नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम सहित 1948 के युद्ध और करगिल युद्ध में हिमाचल के वीरों का गुणगान किया.

उन्होंने हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार व एक अन्य खिलाड़ी विकास कुमार को भी याद किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में उना के बल्क ड्रग पार्क की मंजूरी को बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे हिमाचल फार्मा सेक्टर में विश्व का सिरमौर बनेगा. पीएम मोदी ने मुद्रा लोन में हिमाचल की ऊंची छलांग का जिक्र किया. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमाचल ने शानदार काम किया है. कोरोना वैक्सीनेशन में अव्वल आने के कारण विदेश के पर्यटकों का भरोसा बढ़ा और वे हिमाचल आने लगे हैं.

उन्होंने युवाओं के रोजगार व स्वरोजगार का भी वर्णन किया. साथ ही फूड सेक्टर में हिमाचल की संभावनाओं पर भी बात की. हालांकि ,पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की, लेकिन ये संकेत जरूर दिया कि अगली रैली में वे हिमाचल आने पर अवश्य कोई न कोई बड़ी घोषणा करेंगे. (PM modi himachal tour canceled due to rain)

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: माता का ऐसा मंदिर, जिनके नाम पर पड़ा है शिमला का नाम

शिमला: बारिश ने बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी आने का रास्ता रोक दिया, लेकिन उन्होंने वचुर्अल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए देवभूमि के युवाओं से भावुक संवाद (PM Modi virtually addressed the Mandi rally) किया. उन्होंने मौसम की खराबी के कारण मंडी न आ पाने पर क्षमा मांगी, परंतु रैली के अंत में ये भी कहा कि उनके और हिमाचल के बीच लगाव के रास्ते में न तो मौसम और न ही कोई और मुसीबत बाधा बन सकती है. उन्होंने जल्द ही हिमाचल आने की बात कही. (PM modi Mandi tour canceled due to rain)

वहीं, हिमाचल के साथ अपनापन दिखाते हुए नरेंद्र मोदी ने यहां के स्थानीय उत्पादों का जिक्र किया. उन्होंने चंबा चप्पल, चंबा रूमाल, कुल्लू शॉल, लाहौल की गर्म जुराबें, किन्नौर के उत्पादों का जिक्र किया और कहा कि जब भी वे विदेशी मेहमानों से मिलते हैं तो उन्हें हिमाचल के ये उपहार देते हैं. नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि विदेश के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य मेहमानों से मिलने के दौरान वे उन्हें हिमाचल के उत्पादों और अपने हिमाचल के साथ नाते के बारे में गर्व से बताते हैं.

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं. उनका हिमाचल से गहरा नाता है. वे हिमाचल को दूसरा घर कहते हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी रही मेलानिया ट्रंप को भी हिमाचल के स्थानीय उत्पाद भेंट किए थे. रैली में नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम सहित 1948 के युद्ध और करगिल युद्ध में हिमाचल के वीरों का गुणगान किया.

उन्होंने हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार व एक अन्य खिलाड़ी विकास कुमार को भी याद किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में उना के बल्क ड्रग पार्क की मंजूरी को बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे हिमाचल फार्मा सेक्टर में विश्व का सिरमौर बनेगा. पीएम मोदी ने मुद्रा लोन में हिमाचल की ऊंची छलांग का जिक्र किया. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमाचल ने शानदार काम किया है. कोरोना वैक्सीनेशन में अव्वल आने के कारण विदेश के पर्यटकों का भरोसा बढ़ा और वे हिमाचल आने लगे हैं.

उन्होंने युवाओं के रोजगार व स्वरोजगार का भी वर्णन किया. साथ ही फूड सेक्टर में हिमाचल की संभावनाओं पर भी बात की. हालांकि ,पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की, लेकिन ये संकेत जरूर दिया कि अगली रैली में वे हिमाचल आने पर अवश्य कोई न कोई बड़ी घोषणा करेंगे. (PM modi himachal tour canceled due to rain)

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: माता का ऐसा मंदिर, जिनके नाम पर पड़ा है शिमला का नाम

Last Updated : Sep 24, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.