ETV Bharat / city

Traffic plan in Shimla: पीएम मोदी की रैली के लिए शिमला पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

शिमला पुलिस ने आज हाेने वाली पीएम नरेंद्र माेदी की रैली के (Traffic plan in Shimla on 31st May) लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है. हालांकि, शहर के अंदर ट्रैफिक पहले की तरह ही चलता रहेगा, लेकिन रैली में आने वाली छाेटी गाड़ियाें और बसाें के लिए ड्रापिंग, पिकिंग अप और पार्किंग की जगह तय की गई है.

Traffic plan in Shimla
शिमला पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:09 PM IST

Updated : May 31, 2022, 7:06 AM IST

शिमला: शिमला पुलिस ने आज हाेने वाली पीएम नरेंद्र माेदी की रैली के (PM Modi Shimla Visit) लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है. हालांकि, शहर के अंदर ट्रैफिक पहले की तरह ही चलता रहेगा, लेकिन रैली में आने वाली छाेटी गाड़ियाें और बसाें के (Traffic plan in Shimla on 31st May) लिए ड्रापिंग, पिकिंग अप और पार्किंग की जगह तय की गई है. शहर में बसाें और गाड़ियाें के लिए तीन जाेन बनाए गए हैं, जिसमें अप्पर शिमला, साेलन रूट, बिलासपुर रूट तय हैं. इन तीनाें जाेन से आने वाली बसाें और गाड़ियाें काे पार्क करने का ये प्लान तैयार किया गया है. जहां गाड़ियां और बसें खड़ी हाेंगी, वहां से शहर के लिए शटल बसें चलेगी.

इस तरह रहेगा ट्रैफिक का संचालन अप्पर शिमला (बसें) :
1. रूट: ढली चाैक, ढली बायपास, संजाैली काॅलेज चाैक और यू टर्न.
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: संजाैली काॅलेज के पास और चलाैंठी.
3. पार्किंग: ढली संजाैली बायपास, भट्टाकुफर राेड.
4. पिकिंग अप: ढली टनल, पेट्रांल पंप के पास.

  • छाेटी (गाड़ियां)
    1. रूट: ढली चाैक, ढली बायपास, संजाैली काॅलेज चाैक, आईजीएमसी नाला और ऑकलैंड टनल.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: ऑकलैंड टनल,आईजीएमसी नाला और संजाैली.
    3. पार्किंग: ढली सब्जी मंडी, भट्टाकुफर फ्रूट मंडी, हैलीपेड राेड, संजाैली बायपास.
    4. पिकिंग अप: ये वहीं से रहेगी, जहां पर वाहन पार्क हैं.
Traffic plan in Shimla on 31st May
पीएम मोदी की रैली के लिए शिमला पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
  • साेलन रूट से आने वाली (बसें)
    1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट राेड़, खलीणी.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल, बैंड बाॅक्स एंड लिफ्ट.
    3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
    4. पिकिंग अप प्वाइंट: तारादेवी राेड़ और एमसी पार्किंग टूटीकंडी.
  • छाेटी (गाड़ियां)
    1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, कार्ट राेड, खलीणी.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल और बैंड बाॅक्स.
    3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
    4. पिकअप: जहां गाड़ियां पहले पार्क थी.
Traffic plan in Shimla on 31st May
पीएम मोदी की रैली के लिए शिमला पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
  • बिलासपुर रूट से आने वाली (बसें)
    1. रूट: शाेघी, बालूगंज, कार्ट राेड, खलीणी बायपास, चक्कर, तवी माेड़.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल के पास, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक राेड.
    3. पार्किंग: तवी माेड़
    4. पिकिंग अप: तवी माेड़ से.
  • छाेटी (गाड़ियां)
    1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट राेड.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल के पास.
    3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
    4. पिकिंग अप: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.

शिमला: शिमला पुलिस ने आज हाेने वाली पीएम नरेंद्र माेदी की रैली के (PM Modi Shimla Visit) लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है. हालांकि, शहर के अंदर ट्रैफिक पहले की तरह ही चलता रहेगा, लेकिन रैली में आने वाली छाेटी गाड़ियाें और बसाें के (Traffic plan in Shimla on 31st May) लिए ड्रापिंग, पिकिंग अप और पार्किंग की जगह तय की गई है. शहर में बसाें और गाड़ियाें के लिए तीन जाेन बनाए गए हैं, जिसमें अप्पर शिमला, साेलन रूट, बिलासपुर रूट तय हैं. इन तीनाें जाेन से आने वाली बसाें और गाड़ियाें काे पार्क करने का ये प्लान तैयार किया गया है. जहां गाड़ियां और बसें खड़ी हाेंगी, वहां से शहर के लिए शटल बसें चलेगी.

इस तरह रहेगा ट्रैफिक का संचालन अप्पर शिमला (बसें) :
1. रूट: ढली चाैक, ढली बायपास, संजाैली काॅलेज चाैक और यू टर्न.
2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: संजाैली काॅलेज के पास और चलाैंठी.
3. पार्किंग: ढली संजाैली बायपास, भट्टाकुफर राेड.
4. पिकिंग अप: ढली टनल, पेट्रांल पंप के पास.

  • छाेटी (गाड़ियां)
    1. रूट: ढली चाैक, ढली बायपास, संजाैली काॅलेज चाैक, आईजीएमसी नाला और ऑकलैंड टनल.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: ऑकलैंड टनल,आईजीएमसी नाला और संजाैली.
    3. पार्किंग: ढली सब्जी मंडी, भट्टाकुफर फ्रूट मंडी, हैलीपेड राेड, संजाैली बायपास.
    4. पिकिंग अप: ये वहीं से रहेगी, जहां पर वाहन पार्क हैं.
Traffic plan in Shimla on 31st May
पीएम मोदी की रैली के लिए शिमला पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
  • साेलन रूट से आने वाली (बसें)
    1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट राेड़, खलीणी.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल, बैंड बाॅक्स एंड लिफ्ट.
    3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
    4. पिकिंग अप प्वाइंट: तारादेवी राेड़ और एमसी पार्किंग टूटीकंडी.
  • छाेटी (गाड़ियां)
    1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, कार्ट राेड, खलीणी.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल और बैंड बाॅक्स.
    3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
    4. पिकअप: जहां गाड़ियां पहले पार्क थी.
Traffic plan in Shimla on 31st May
पीएम मोदी की रैली के लिए शिमला पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
  • बिलासपुर रूट से आने वाली (बसें)
    1. रूट: शाेघी, बालूगंज, कार्ट राेड, खलीणी बायपास, चक्कर, तवी माेड़.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल के पास, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक राेड.
    3. पार्किंग: तवी माेड़
    4. पिकिंग अप: तवी माेड़ से.
  • छाेटी (गाड़ियां)
    1. रूट: शाेघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट राेड.
    2. ड्राॅपिंग प्वाइंट: 103 टनल के पास.
    3. पार्किंग: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
    4. पिकिंग अप: टूटीकंडी एमसी पार्किंग.
Last Updated : May 31, 2022, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.