ETV Bharat / city

अपने भाषण में पीएम मोदी ने याद किए परमवीर कैप्टन विक्रम बत्रा, बोले- ये दिल मांगे मोर - कैप्टन विक्रम बत्रा

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध के हीरो और अपने साहस से दुश्मनों को धूल चटाने वाले हिमाचल के परमवीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया. अपने भाषण में पीएम ने कैप्टन विक्रम बत्रा की एक लाइन का जिक्र किया जो वो हमेशा कहा करते थे.

PM modi remembers captain vikram batra
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 10:06 AM IST

शिमला/नई दिल्ली: करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरा होने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध में शहीद जवानों को नमन किया.

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी खरी-खरी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा कि आज लड़ाइयां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं और साइबर स्तर पर भी लड़ी जाती हैं. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध के हीरो और अपने साहस से दुश्मनों को धूल चटाने वाले हिमाचल के परमवीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया. अपने भाषण में पीएम ने कैप्टन विक्रम बत्रा की एक लाइन का जिक्र किया जो वो हमेशा कहा करते थे.

पीएम ने अपने भाषण में कहा, ''परमवीर चक्र पाने वाले हिमाचल प्रदेश के सपूत जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स के कैप्टन विक्रम बत्रा ने जब कहा था, ये दिल मांगे मोर तो उनका दिल किसके लिए मांग रहा था. अपने लिए नहीं, धर्म या जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए, मां भारती के लिए''.

  • #WATCH PM Modi: When Param Vir Chakra awardee, son of Himachal Pradesh, J&K Rifles Captain Vikram Batra had said, "yeh dil maange more", his heart wasn't asking for himself, not for a religion, a language or a caste but for the whole Bharat, for Maa Bharati. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/uRH6rgE0Ba

    — ANI (@ANI) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि हम अपने वीर जवानों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं होने देंगे. हम उनसे प्रेरणा लेंगे और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम भी अपनी जिंदगी खपाते रहेंगे. भाषण के बाद पीएम मोदी ने कैप्टन बत्रा के पिता से मुलाकात भी की.

  • Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets GL Batra - the father of Captain Vikram Batra, who had lost his life in Kargil War. Captain Vikram Batra was awarded the Param Vir Chakra, posthumously. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/s6SVpp77Kj

    — ANI (@ANI) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कैप्टन बत्रा ने करगिल युद्ध के दौरान पॉइंट 4875 से दुश्मनों को खदेड़ दिया था. जब वह अपने घायल सैनिकों को वापस ला रहे थे, तब दुश्मन की गोली का शिकार हो गए और देश ने एक बहादुर बेटा खो दिया था. उनकी बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुश्मनों ने उनका कोड-नेम शेरशाह रखा था.

ये भी पढ़ेंः श्रीखंड यात्रा पर निकले 3 श्रद्धालुओं की मौत, शवों को लाने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना

शिमला/नई दिल्ली: करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरा होने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध में शहीद जवानों को नमन किया.

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी खरी-खरी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा कि आज लड़ाइयां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं और साइबर स्तर पर भी लड़ी जाती हैं. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध के हीरो और अपने साहस से दुश्मनों को धूल चटाने वाले हिमाचल के परमवीर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया. अपने भाषण में पीएम ने कैप्टन विक्रम बत्रा की एक लाइन का जिक्र किया जो वो हमेशा कहा करते थे.

पीएम ने अपने भाषण में कहा, ''परमवीर चक्र पाने वाले हिमाचल प्रदेश के सपूत जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स के कैप्टन विक्रम बत्रा ने जब कहा था, ये दिल मांगे मोर तो उनका दिल किसके लिए मांग रहा था. अपने लिए नहीं, धर्म या जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए, मां भारती के लिए''.

  • #WATCH PM Modi: When Param Vir Chakra awardee, son of Himachal Pradesh, J&K Rifles Captain Vikram Batra had said, "yeh dil maange more", his heart wasn't asking for himself, not for a religion, a language or a caste but for the whole Bharat, for Maa Bharati. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/uRH6rgE0Ba

    — ANI (@ANI) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने कहा कि हम अपने वीर जवानों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं होने देंगे. हम उनसे प्रेरणा लेंगे और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम भी अपनी जिंदगी खपाते रहेंगे. भाषण के बाद पीएम मोदी ने कैप्टन बत्रा के पिता से मुलाकात भी की.

  • Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets GL Batra - the father of Captain Vikram Batra, who had lost his life in Kargil War. Captain Vikram Batra was awarded the Param Vir Chakra, posthumously. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/s6SVpp77Kj

    — ANI (@ANI) July 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कैप्टन बत्रा ने करगिल युद्ध के दौरान पॉइंट 4875 से दुश्मनों को खदेड़ दिया था. जब वह अपने घायल सैनिकों को वापस ला रहे थे, तब दुश्मन की गोली का शिकार हो गए और देश ने एक बहादुर बेटा खो दिया था. उनकी बहादुरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुश्मनों ने उनका कोड-नेम शेरशाह रखा था.

ये भी पढ़ेंः श्रीखंड यात्रा पर निकले 3 श्रद्धालुओं की मौत, शवों को लाने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना

Intro:Body:

PM modi remembers captain vikram batra


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.