शिमला: कांगड़ा में प्रस्तावित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की 17 जून को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया (PM Modi rally postponed)गया है. जानकारी के अनुसार समय के अभाव में पीएम के शेड्यूल रैली के संबोधन को हटा दिया गया है. पीएमओ ने केवल सीएस मीटिंग पर ही फोक्स किया. इसके अलावा पीएम के चंबा दौरे को भी शेड्यूल में स्थान दिया गया है.
पीएम नहीं करेंगे संबोधित: प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सीएस की मीटिंग के बाद 17 जून को भाजयुमो की रैली को संबोधित करने वाले थे. इस रैली को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी थी. रैली को देखते हुए भाजयुमो ने मंडल स्तर पर विस्तारक निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया था. युवाओं भीड़ एकत्र करने के लिए भी योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम के चलते वह रैली को संबोधित नहीं करेंगे. जिसके चलते रैली को स्थगित कर दिया गया है.
कांगड़ा पर भाजपा का फोकस: दरअसल भाजपा मिशन रिपीट को ध्यान में रखते हुए कांगड़ा जिले पर पूरा ध्यान लगाए हुए है. इसी कारण 14 और 15 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति का प्रशिक्षण वर्ग भी धर्मशाला में आयोजित किया गया था, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. मिशन कांगड़ा के तहत ही नगरोटा बगवां में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रोड शो तथा रैली कर चुके हैं .वहीं ,त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्ष 2017 में जीत के आधार रहे त्रिदेवों को जीत का मंत्र दिया.
ये भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज: CM जयराम की घोषणाओं को मिलेगी मंजूरी