शिमला: हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने शिमला में बहुत समय गुजारा है. शिमला के इंडियन कॉफी हाउस, जाखू मंदिर, रिज और माल रोड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेक यादें जुड़ी हुई हैं. मंगलवार को शिमला दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जैसे ही इंडियन कॉफी हाउस के पास से गुजरा वहां खड़े मोदी समर्थकों ने उनसे एक कप कॉफी पीने का आग्रह किया. पीएम नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. वहां खड़े लोगों ने जोर-जोर से आवाज लगाकर कहा-सर थोड़ी-थोड़ी कॉफी हो जाए.
उल्लेखनीय है कि 2017 में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में (PM Modi In Shimla) आए पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन कॉफी हाउस में काफी पी थी. पीएम के अभिवादन के लिए मंगलवार को भी भारी संख्या में लोग तारघर से माल रोड और रैली स्थल तक मौजूद थे. जैसे ही अनाडेल मैदान से पीएम का काफिला शिमला पहुंचा, लोगों ने पीएम पर फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया. इस बीच, इंडियन कॉफी हाउस से गुजरते समय वहां मौजूद लोगों ने जोर-जोर से पीएम नरेंद्र मोदी को पुकारना शुरू कर दिया.
जनता उनसे कॉफी हाउस में एक कप कॉफी पीने का आग्रह कर रही थी. लोग जोर से कह रहे थे कि सर, एक कप कॉफी हो जाए सर, थोड़ी-थोड़ी कॉफी सर...हालांकि इस बार समय की कमी से पीएम मोदी ने इंडियन कॉफी हाउस में (Indian Coffee House Shimla) कॉफी का स्वाद नहीं लिया. उल्लेखनीय है कि हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहते हुए पीएम अकसर इंडियन कॉफी हाउस आया करते थे. वे यहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ भाजपा को लेकर चर्चा किया करते थे. इंडियन कॉफी हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी की कॉफी पीते हुए फोटो भी लगाई गई है. कॉफी हाउस के कर्मचारी गर्व से बताते हैं कि पीएम को उन्होंने कॉफी पिलाई है.
ये भी पढ़ें- Indian coffee house shimla जहां पंडित नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक ले चुके हैं कॉफी की चुस्की
ये भी पढ़ें: PM Modi Road Show: शिमला में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भारी भीड़