ETV Bharat / city

किन्नौर में वृक्षारोपण अभियान का हुआ समापन, 57 हेक्टेयर भूमि में लगाए गए 62 हजार पौधे

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:16 PM IST

जिले में किन्नौर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर से पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का समापन किया गया. वृक्षारोपण अभियान में 57 हेक्टेयर भूमि में 62,700 पौधे लगाए गए हैं.

Plantation Campaign ending in kinnaur

किन्नौर: जिले में किन्नौर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर से पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का बुधवार को यूएफ अंडर फारेस्ट मेंबर (रल्ली) गांव में समापन किया गया. इसी बीच वन निगम उपाध्यक्ष सुरत नेगी और एसीएफ अनिल मौजूद रहे.

डीएफओ किन्नौर चमन राव ने बताया कि यूएफ रल्ली में 10 हेक्टेयर भूमि में 11 हजार पोधों का वृक्षारोपण किया गया. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग की ओर से 57 हेक्टेयर भूमि में 62,700 पौधे लगाए गए हैं. इसक अलावा ज्यादातर क्षेत्रों में देवदार और न्योजे के पौधे लगाए गए हैं.

बता दें कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाए गए इस अभियान में निचार, भावानगर, कटगांव, किल्बा फॉरेस्ट रेंज में वृक्षारोपण किया गया.

किन्नौर: जिले में किन्नौर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर से पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का बुधवार को यूएफ अंडर फारेस्ट मेंबर (रल्ली) गांव में समापन किया गया. इसी बीच वन निगम उपाध्यक्ष सुरत नेगी और एसीएफ अनिल मौजूद रहे.

डीएफओ किन्नौर चमन राव ने बताया कि यूएफ रल्ली में 10 हेक्टेयर भूमि में 11 हजार पोधों का वृक्षारोपण किया गया. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग की ओर से 57 हेक्टेयर भूमि में 62,700 पौधे लगाए गए हैं. इसक अलावा ज्यादातर क्षेत्रों में देवदार और न्योजे के पौधे लगाए गए हैं.

बता दें कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाए गए इस अभियान में निचार, भावानगर, कटगांव, किल्बा फॉरेस्ट रेंज में वृक्षारोपण किया गया.

Intro:किन्नौर जिले में किन्नौर फॉरेस्ट डिवीज़न की ओर से पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का आज यूएफ अंडर फारेस्ट मेंबर (रल्ली) गांव में वन निगम उपाध्यक्ष सुरत नेगी की उपस्थति में समापन किया गया ।Body:बता दे कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाए गए इस अभियान में निचार, भावानगर, कटगांव, किल्बा फॉरेस्ट रेंज में वृक्षारोपण किया गया । डीएफओ किन्नौर चमन राव ने बताया कि यूएफ रल्ली में 10 हेक्टेयर भूमि में 11 बाजार पोधो का वृक्षारोपण किया गया ।उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग की ओर से 57 हेक्टेयर भूमि में 62,700 पौधे लगाए गए । उन्होंने कहा कि ज्यादातर क्षेत्रो में देवदार के पौधे व न्योजे के पौधे लगाए गए है । Conclusion:इस अवसर पर एसीएफ अनिल ,आर ओ पी आर द्रेक,बी ओ रंजीत सिंह, गार्ड राजिंदर, पंचायत प्रधान राधा कृष्ण, उप प्रधान प्रदीप कुमार, बूथ अध्यक्ष देव कृष्ण, पूर्व प्रधान लोबजंग डोलमा, एसटीमोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील नेगी, पूर्व बूथ अध्यक्ष गीता राम, वार्ड मेम्बर राज कुमार ,हंसराज, योगराज,जय कुमार, कामेश्वर, अखिल सहित ग्रामवासी एवं मजदूरवर्ग उपस्थित थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.