शिमला: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोग हर रोज तेल की कीमतों पर नजर बनाए रहते हैं. हालांकि आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही थी. तेल की कीमतों पर नजर रखने वालों को बता दें कि आज यानी की 3 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रेल 110.04 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आज पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी देखी जा रही है.
वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 98.20 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 107.98 रुपये प्रति लीटर | 98.20 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 106.14 रुपये प्रति लीटर | 96.62 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 107.22 रुपये प्रति लीटर | 97.53 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 106.69 रुपये प्रति लीटर | 97.16 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 107.24 रुपये प्रति लीटर | 97.63 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 107.66 रुपये प्रति लीटर | 99.56 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 106.30 रुपये प्रति लीटर | 96.77 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 109.59 रुपये प्रति लीटर | 99.56 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 107.76 रुपये प्रति लीटर | 98.02 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 109.80 रुपये प्रति लीटर | 99.72 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 106.18 रुपये प्रति लीटर | 96.67 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 105.23 रुपये प्रति लीटर | 95.80 रुपये प्रति लीटर |
ये भी पढ़ें- Rashifal Today, November 3: जन्मतिथि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन