ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम बिगाड़ेंगे आपका 'काम', नई कीमतें जारी

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है. तेल की कीमतों (Fuel Price) में लगातार बढ़ोतरी जारी है. कच्चा तेल (Crude Oil) इस समय दुनिया भर के बाजारों (Global Economy) का तेल निकाले हुए है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में तेजी कायम है. पिछले दो महीने में ही कच्चा तेल 20 फीसदी चढ़ गया है. इसका असर दुनिया भर के पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) पर पड़ रहा है.

PETROL AND DIESEL PRICE TODAY 25 OCTOBER 2021
Petrol Diesel Price Today: आसमान छू रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें अपने शहर के दाम
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:15 AM IST

शिमला: पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं, डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है. हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला. वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार हैं. इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं.

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 105.39 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 95.98 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

वीडियो.
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला105.39 रुपये प्रति लीटर95.95 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर103.71 रुपये प्रति लीटर94.50 रुपये प्रति लीटर
चंबा104.68 रुपये प्रति लीटर95.34 रुपये प्रति लीटर
मंडी104.31 रुपये प्रति लीटर94.98 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर104.75 रुपये प्रति लीटर95.46 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर105.20 रुपये प्रति लीटर97.38 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा103.86 रुपये प्रति लीटर94.64 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर106.86 रुपये प्रति लीटर97.21 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू105.20 रुपये प्रति लीटर95.80 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति107.04 रुपये प्रति लीटर97.34 रुपये प्रति लीटर
सोलन103.75 रुपये प्रति लीटर94.56 रुपये प्रति लीटर
ऊना102.85 रुपये प्रति लीटर93.74 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Rashifal Today, October 25: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

शिमला: पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं, डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है. हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला. वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार हैं. इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं.

वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में पेट्रोल के दाम 105.39 रुपये पहुंच चुके हैं और डीजल के दाम 95.98 हो चुके हैं. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों में पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...

वीडियो.
जिलापेट्रोलडीजल
शिमला105.39 रुपये प्रति लीटर95.95 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर103.71 रुपये प्रति लीटर94.50 रुपये प्रति लीटर
चंबा104.68 रुपये प्रति लीटर95.34 रुपये प्रति लीटर
मंडी104.31 रुपये प्रति लीटर94.98 रुपये प्रति लीटर
सिरमौर104.75 रुपये प्रति लीटर95.46 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर105.20 रुपये प्रति लीटर97.38 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा103.86 रुपये प्रति लीटर94.64 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर106.86 रुपये प्रति लीटर97.21 रुपये प्रति लीटर
कुल्लू105.20 रुपये प्रति लीटर95.80 रुपये प्रति लीटर
लाहौल-स्पीति107.04 रुपये प्रति लीटर97.34 रुपये प्रति लीटर
सोलन103.75 रुपये प्रति लीटर94.56 रुपये प्रति लीटर
ऊना102.85 रुपये प्रति लीटर93.74 रुपये प्रति लीटर

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Rashifal Today, October 25: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.