शिमलाः प्रदेश में दांतों की बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. जिसके लिए शिमला डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर ने समय पर इलाज करवाने की स्लाह दी है. डॉ. विनय भारद्वाज ने बताया कि मुख्यता 4 तरह की दांतों की बीमारी से लोग झूझते हैं. जिसके कारण कई बार मुंह का कैंसर तक हो जाता है.
डॉ. विनय ने बताया कि बच्चों में दंत क्षरण रोग होता हैं, जिससे दांतों कि सड़न होती है. दूसरी स्थिति मसूड़ों की समस्या है, जिसमें मसूढ़ों में सूजन व दर्द रहता है. उन्होंने बताया कि ये बीमारी ज्यादातर युवा में होती है. तीसरी अवस्था में दांतों का टेढ़ापन आ जाता है, जो बच्चो से लेकर वृद्ध तक होता है.
डॉ. विनय ने बताया कि चौथी बीमारी मुह का कैंसर है, जो तम्बाकू के सेवन से भी होता है और कई बार दांत नुकीले निकल जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन नुकिले दांतों से मुंह का कैंसर भी हो सकता है.
डॉ. विनय ने बताया कि दांतों की बीमारी को हल्के में ना लेकर समय पर इलाज करवाना चाहिए. डॉ. विनय ने ये भी बताया कि डेंटल अस्प्ताल में 70 फीसदी लोग दांतों की बीमारी को लेकर इलाज के लिए आते हैं.
ये भी पढे़ं- शिमला पहुंचे जस्टिस करोल, पटना HC जाने से पहले ताजा की हिमाचल की स्मृतियां