ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर गेयटी थिएटर में प्रार्थना सभा, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary ) पर राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति की लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर वीरभद्र सिंह की पत्नी और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे.

Virbhadra Singh Death Anniversary
वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर गेयटी थिएटर में प्रार्थना सभा.
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 8:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary ) पर राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई व बौद्ध धर्म के धर्म गुरुओं ने प्रार्थना कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह की पहली बरसी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया.

गेयटी थिएटर के हॉल में भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें याद किया. लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) व विक्रमादित्य सिंह ने सभी लोगों का हाथ जोड़ कर अभिनंदन किया. गेयटी थिएटर में बड़ी स्क्रीन लगाकर वीरभद्र सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. बतौर मुख्यमंत्री व सांसद वह लोगों से कैसे मिलते थे. प्रदेश के दौरों के दौरान कैसी भीड़ उमड़ती थी. उनकी स्मृतियों को फोटो और वीडियो के माध्यम से दिखा गया. वीरभद्र सिंह की स्मृतियों को देख कर गेयटी थिएटर के हॉल में बैठे नेता से लेकर आम लोग भी भावुक हो गए.

राज्य सरकार की तरफ से शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. कांग्रेस पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व आईएस अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर बाली भी पहुंचे और रघुबीर सिंह बाली ने भी वीरभद्र सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ऐसी महान शख्सियत थे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने का विकास कराया.

रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता जी. एस. बाली को याद करते हुए कहा कि उनके पिता भी कहा करते थे कि वीरभद्र सिंह जैसी शख्सियत नहीं हो सकती. रघुबीर सिंह बाली ने वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का निर्माता बताया. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि वीरभद्र सिंह (Former Himachal Chief Minister Virbhadra Singh) ने पूरे प्रदेश को एक माला में पिरोने का काम किया. आज उन्हें संकल्प दिवस मना कर याद किया जा रहा है. बाली ने वीरभद्र सिंह के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकल्प दिवस मनाने की सोच हिमाचल प्रदेश के के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम वीरभद्र सिंह की सोच पर हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करें.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Death Anniversary: राजनीति के राजा के बिना एक साल, स्मृतियों में शेष वीरभद्र सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि (Virbhadra Singh Death Anniversary ) पर राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई व बौद्ध धर्म के धर्म गुरुओं ने प्रार्थना कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह की पहली बरसी को संकल्प दिवस के रूप में मनाया.

गेयटी थिएटर के हॉल में भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें याद किया. लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) व विक्रमादित्य सिंह ने सभी लोगों का हाथ जोड़ कर अभिनंदन किया. गेयटी थिएटर में बड़ी स्क्रीन लगाकर वीरभद्र सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. बतौर मुख्यमंत्री व सांसद वह लोगों से कैसे मिलते थे. प्रदेश के दौरों के दौरान कैसी भीड़ उमड़ती थी. उनकी स्मृतियों को फोटो और वीडियो के माध्यम से दिखा गया. वीरभद्र सिंह की स्मृतियों को देख कर गेयटी थिएटर के हॉल में बैठे नेता से लेकर आम लोग भी भावुक हो गए.

राज्य सरकार की तरफ से शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. कांग्रेस पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व आईएस अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रघुवीर बाली भी पहुंचे और रघुबीर सिंह बाली ने भी वीरभद्र सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ऐसी महान शख्सियत थे, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने का विकास कराया.

रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता जी. एस. बाली को याद करते हुए कहा कि उनके पिता भी कहा करते थे कि वीरभद्र सिंह जैसी शख्सियत नहीं हो सकती. रघुबीर सिंह बाली ने वीरभद्र सिंह को आधुनिक हिमाचल का निर्माता बताया. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि वीरभद्र सिंह (Former Himachal Chief Minister Virbhadra Singh) ने पूरे प्रदेश को एक माला में पिरोने का काम किया. आज उन्हें संकल्प दिवस मना कर याद किया जा रहा है. बाली ने वीरभद्र सिंह के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकल्प दिवस मनाने की सोच हिमाचल प्रदेश के के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज हमें यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम वीरभद्र सिंह की सोच पर हिमाचल प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करें.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Death Anniversary: राजनीति के राजा के बिना एक साल, स्मृतियों में शेष वीरभद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.