किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में रक्षा बंधन के त्योहार से एक दिन पहले बाजार खाली नजर आए. रक्षा बंधन के इस अवसर पर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व दूसरे बाजारों में गिने चुने लोग ही खरीदारी करते दिखे. वहीं, बाजारों में अधिकतर दुकानें बंद नजर आई. इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों की बाजार में आवाजाही भी कम नजर आई.
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रविवार को पूरे बाजार में केवल मिठाई व एक दो राखी के स्टॉल लगाए व्यापारी दिखे. महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की आवाजाही काफी कम रही, जिसके चलते बाजार भी त्योहार के समय सुनसान नजर आए.
वहीं, व्यापारियों के व्यापार पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिला के लगभग सभी क्षेत्रों में रक्षा बंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का असर इस त्योहार पर भी दिख रहा है.
बता दें कि पिछले वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार से पहले जिला के सभी बड़े छोटे बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली थी. हलवाइयों के साथ-साथ राखी बेचने वाले व्यापारियों का खूब व्यापार होता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण रक्षा बंधन के त्योहार पर व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है .
ये भी पढ़ेंः गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सीएम जयराम ने दी जन्मदिन की बधाई