शिमला: गुरूवार को जिला के कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है. आलम ये है कि क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. जिससे जिला प्रशासन ने लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.
जिला आयुक्त अमित कश्यप ने बताया की मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. जिससे जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी. उन्होंने कहा कि गुरूवार सुबह कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बहुत बर्फबारी हुई है, जिससे नारकंडा में सड़कें अवरुद्ध हुई थी. हालांकि मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.
अमित कश्यप ने बताया की नारकंडा, फागु , खड्डा पठर में रास्ते से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा 29 जेसीबी मशीने लगाई हैं और मार्ग को वाहनों का आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए दूध, ब्रेड और राशन का सामान भेजा गया है. साथ ही कहा कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश मिलने के बाद विभाग द्वारा सड़क बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी गई है.