ETV Bharat / city

शिमला के इन क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी, जिला प्रशासन ने भेजा राशन का सामान - शिमला में बर्फबारी

गुरूवार को जिला के कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है. आलम ये है कि क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. जिससे जिला प्रशासन ने लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.

people face problem due to snowfall in shimla
मार्ग बहाल करती जेसीबी मशीन
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:58 PM IST

शिमला: गुरूवार को जिला के कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है. आलम ये है कि क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. जिससे जिला प्रशासन ने लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.

जिला आयुक्त अमित कश्यप ने बताया की मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. जिससे जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी. उन्होंने कहा कि गुरूवार सुबह कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बहुत बर्फबारी हुई है, जिससे नारकंडा में सड़कें अवरुद्ध हुई थी. हालांकि मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.

अमित कश्यप ने बताया की नारकंडा, फागु , खड्डा पठर में रास्ते से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा 29 जेसीबी मशीने लगाई हैं और मार्ग को वाहनों का आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए दूध, ब्रेड और राशन का सामान भेजा गया है. साथ ही कहा कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश मिलने के बाद विभाग द्वारा सड़क बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी गई है.

शिमला: गुरूवार को जिला के कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते आमजन जीवन प्रभावित हो रहा है. आलम ये है कि क्षेत्रों की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. जिससे जिला प्रशासन ने लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.

जिला आयुक्त अमित कश्यप ने बताया की मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. जिससे जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई थी. उन्होंने कहा कि गुरूवार सुबह कुफरी, नारकंडा, खड्डापत्थर में बहुत बर्फबारी हुई है, जिससे नारकंडा में सड़कें अवरुद्ध हुई थी. हालांकि मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.

अमित कश्यप ने बताया की नारकंडा, फागु , खड्डा पठर में रास्ते से बर्फ हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा 29 जेसीबी मशीने लगाई हैं और मार्ग को वाहनों का आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए दूध, ब्रेड और राशन का सामान भेजा गया है. साथ ही कहा कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कर्मियों को मार्ग बहाल करने के निर्देश मिलने के बाद विभाग द्वारा सड़क बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी गई है.

Intro:
शिमला जिला  के कुफरी नारकंडा , खड्डापत्थर में सुबह से बर्फ़बारी हो रही है ! बर्फ़बारी के चलते  आम जन विजन भी कई हिस्सों में  प्रभावित हुआ है !  खड्डापत्थर  और नारकंडा में  वाहनों की   आवाजाही भी कुछ समय के प्रभावित हुई ! जिला प्रशासन की तरह से   लोक निर्माण विभगा को  सडको को बहाली की नीरेश जारी किये और  दोहपर तक सभी सड़के  वाहनों की आवाजाही के लिए  बहाल कर दी गई है !  जिला प्रशासन की तरह से सभी जगहों पर बर्फ हटाने के लिए मशिनिरी तैनात कर दी है ! साथ ही आयुक्त ने सभी  विभगो को सतर्क रहने के निर्देश जारी किये है ! Body:जिला आयुक्त अमित  कश्यप ने कहा की मौसम विभाग ने पहले  बर्बारी को लेकर अलर्ट जारी किया था जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरह से  एडवाइजरी  जारी क्र ईद गई थी और लोगो को  एतिहात बरतने  की  सलाह दे दी थी ! उन्होंने कहा की सुबह कुफरी नारकंडा सहित कई क्षेत्रो में  बर्फ़बारी हुई है और नारकंडा में  सडक अवरुद्ध हुई थी लेकिन उसे तुरंत बहाल कर दिया था ! जिला में  जहा  बर्फ ज्यादा गिरती है !
 Conclusion:नारकंडा   फागु ,  खड्डा पठर में 29 जेसीबी  तैनात कर दी  गई और सभी  सडको  को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है ! उन्होंने कहा की आज सभी क्षेत्रो में दूध ब्रेड की स्पाली हुई है और उपरी क्षेत्रो में  राशन  का स्टाक पंहुचा  दिया गया ! उन्होंने कहा की शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने  अर्ल्ट जारी किया है जिसको देखते हुए अधिकात्रियो को  सतर्क रहने के निर्देश  दिए है ! 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.