शिमला: आवारा पशुओं का आतंक लोगों के गले की फांस बना हुआ है. ठियोग के जनोग में एक आवारा बैल ने सड़क किनारे खड़ी को पलट दिया. वहीं, सड़क के किनारे लगी साइन बोर्ड को भी उखाड़ दिया.
गाड़ी मालिक विक्रम ने बताया कि अपनी गाड़ी सड़क किनारे पार्क की थी, लेकिन बाद में पता चला कि बैल ने उनकी गाड़ी पलटा दी है. उन्होंने बताया कि रोज आवारा पशुओं की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन को कोई सख्त कदम उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में नए और पुराने वाहनों पर जीपीएस लगाना अनिवार्य, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
नगर परिषद ठियोग के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बैल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और कई गाड़ियों को भी इसने नुकसान पंहुचाया है. उन्होंने बताया कि बैल के डर से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि बैल की वजह से फसलों को भी नुकसान हो रहा है और उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.