शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार (kuldeep rathore on jairam government) पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कर्मचारियों के साथ सौहार्द रखने की सलाह देते हुए कहा है कि वह कर्मचारियों को डराने का प्रयास न करें.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी मांगें रखने और उन्हें मनवाने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करने का संवैधानिक अधिकार है, इसलिए उन्हें न तो वह डराने का ही प्रयास करें और न ही धमकाने का. सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री कर्मचारियों की मांगों के प्रति संवेदनहीन है.
राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है. प्रदेश में शासकीय व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गई है. राठौर ने प्रदेश में किसानों-बागवानों को यूरिया न मिलने पर (pcc chief on urea) गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि सरकार अपना दायित्व निभाने में विफल रही है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल दोगुने से भी ज्यादा महंगी दरों पर खाद बेची जा रही है. किसानों बागवानों को कोई भी राहत सरकार ने नहीं दी है.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने यूक्रेन (kuldeep rathore on ukraine issue) में फंसे भारतीयों विशेषकर हिमाचल के लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की तनातनी में वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित उनके घरों में पंहुचाया जाना चाहिए.