ETV Bharat / city

लॉकडाउन में मरीज नहीं होंगे परेशान, शिमला में दवाओं की होम डिलीवरी करेगा प्रशासन

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने दवाओं को होम डिलीवरी शुरू की है. जिला प्रशासन ने शहर भर के करीब 45 मेडिकल स्टोर के नंबर जारी किए हैं. जहां, फोन करने पर दवाइयां घर पर भेजी जाएंगी. इसके अलावा दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एसडीएम के जरिए दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

Patients will not be troubled in lockdown, Shimla administration will home delivery of medicine
शिमला में दवाओं की होम डिलीवरी.
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 3:19 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. लोग घरों से बाहर न निकले, इस ख्याल जिला प्रशासन पूरी तरह से रख रहा है. कर्फ्यू के दौरान मरीजों की सहूलियत के लिए शिमला प्रशासन ने दवाओं की होम डिलीवरी का फैसला लिया है.

जिला प्रशासन ने शहर भर के मेडिकल स्टोर के नंबर जारी किए है, जहा फोन करने पर दवाइयों को घर पर ही भेज दिया जाएगा. इसके अलावा दूरदराज क्षेत्र के लोग जिन्हें आईजीएमसी से दवाइयां मंगवानी है वो एसडीएम के जरिए दवाइयां मंगवा सकते है. इसके लिए लोगो को दवाइयों की पर्ची को एसडीएम को वाट्सएप्प करनी होगी.

इन नंबरों पर मरीज कर सकते हैं संपर्क

दूर-दराज के क्षेत्रों में दवाई मंगवाने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीएम के नंबर जारी किए हैं. रोहड़ू में रहने वाले लोग 8627809190, रामपुर में रहने वाले 8894104302, कुमारसैन में रहने वाले 7018895550, ठियोग में रहने वाले 9459166166, शिमला ग्रामीण में रहने वाले 9857281085, 9805111284 और चौपाल में रहने वाले लोग 7018174962 इन नंबरों पर अपनी दवाओं की पर्ची व्हाट्सएप कर सकते हैं.

वेरीफिकेशन के बाद पहुंचाई जाएंगी दवाएं

चिकित्सा अधिकारी दवा का सत्यापन कर शिमला उपायुक्त कार्यालय भेजेंगे. इसके बाद इन दवाइयों को अधिकारी उक्त क्षेत्र में रहने वाले मरीजों तक पहुंचा देंगे. इसके अलावा प्रशासन ने 45 मेडिकल स्टोर्स के नंबर भी साझा किए हैं, जहां से दवाएं मंगाई जा सकती है.

मरीजों को एसडीएम मुहैया कराएंगे दवाइयां

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों के बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी दवाइयां आईजीएमसी से आई थी और दवाइयां लाने के लिए फोन आ रहे थे. ऐसे लोगों को दवाइयां मुहैया करवाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शहर में भी घरों पर ही दवाइयों की होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आईजीएमसी में मिलने वाली दवाइयां लोगो को दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं मिल पा रही हैं. वहीं कर्फ्यू के चलते लोग आईजीएमसी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने मरीजों की अपील पर दवाओं की होम डिलीवरी का फैसला लिया है. इससे बुजुर्गों, मरीजों और प्रेग्नेंट महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: सूना-सूना सा लागे रिज मैदान, न घोड़ों की टापों की टप-टप और ना ही पर्यटकों से गुलजार

शिमला: कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. लोग घरों से बाहर न निकले, इस ख्याल जिला प्रशासन पूरी तरह से रख रहा है. कर्फ्यू के दौरान मरीजों की सहूलियत के लिए शिमला प्रशासन ने दवाओं की होम डिलीवरी का फैसला लिया है.

जिला प्रशासन ने शहर भर के मेडिकल स्टोर के नंबर जारी किए है, जहा फोन करने पर दवाइयों को घर पर ही भेज दिया जाएगा. इसके अलावा दूरदराज क्षेत्र के लोग जिन्हें आईजीएमसी से दवाइयां मंगवानी है वो एसडीएम के जरिए दवाइयां मंगवा सकते है. इसके लिए लोगो को दवाइयों की पर्ची को एसडीएम को वाट्सएप्प करनी होगी.

इन नंबरों पर मरीज कर सकते हैं संपर्क

दूर-दराज के क्षेत्रों में दवाई मंगवाने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीएम के नंबर जारी किए हैं. रोहड़ू में रहने वाले लोग 8627809190, रामपुर में रहने वाले 8894104302, कुमारसैन में रहने वाले 7018895550, ठियोग में रहने वाले 9459166166, शिमला ग्रामीण में रहने वाले 9857281085, 9805111284 और चौपाल में रहने वाले लोग 7018174962 इन नंबरों पर अपनी दवाओं की पर्ची व्हाट्सएप कर सकते हैं.

वेरीफिकेशन के बाद पहुंचाई जाएंगी दवाएं

चिकित्सा अधिकारी दवा का सत्यापन कर शिमला उपायुक्त कार्यालय भेजेंगे. इसके बाद इन दवाइयों को अधिकारी उक्त क्षेत्र में रहने वाले मरीजों तक पहुंचा देंगे. इसके अलावा प्रशासन ने 45 मेडिकल स्टोर्स के नंबर भी साझा किए हैं, जहां से दवाएं मंगाई जा सकती है.

मरीजों को एसडीएम मुहैया कराएंगे दवाइयां

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों के बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी दवाइयां आईजीएमसी से आई थी और दवाइयां लाने के लिए फोन आ रहे थे. ऐसे लोगों को दवाइयां मुहैया करवाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा शहर में भी घरों पर ही दवाइयों की होम डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि आईजीएमसी में मिलने वाली दवाइयां लोगो को दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं मिल पा रही हैं. वहीं कर्फ्यू के चलते लोग आईजीएमसी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने मरीजों की अपील पर दवाओं की होम डिलीवरी का फैसला लिया है. इससे बुजुर्गों, मरीजों और प्रेग्नेंट महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: सूना-सूना सा लागे रिज मैदान, न घोड़ों की टापों की टप-टप और ना ही पर्यटकों से गुलजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.