शिमला: शिमला में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के (AAP leader Manish Sisodia in Shimla) कार्यक्रम में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया से मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें मनीष सिसोदिया से मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने होटल में ही जमकर बवाल काटा. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां तक आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्ट लोगों को तरजीह दी जा रही है.
पार्टी कार्यकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों को तवज्जों नहीं मिल रही है, जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया है. हालांकि हंगामे के वक्त मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) कार्यक्रम से जा चुके थे. लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया पार्टी कार्यकर्ताओं से नहीं मिले. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह सुबह से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा द्वारा उन्हें मनीष सिसोदिया से नहीं मिलने दिया गया. जबकि वह पार्टी के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं.