किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत पुरबनी झूला समीप पहाड़ी से भूस्खलन के चलते एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है. इसके कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंस गए जिसके चलते यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इस स्थान पर रोजाना भूस्खलन के मामले सामने आते रहते हैं और इस स्थान के आसपास सफर करना भी खतरे से खाली नहीं है. वहीं, दो दिन हल्की बारिश के बाद पहाड़ियों से अब भूस्खलन होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, पुरबनी झूला भी करीब डेढ़ घंटे से अवरुद्ध पड़ा हुआ है. ऐसे मे पहाड़ियों से हल्के हल्के पत्थर भी गिर रहे हैं जिसके चलते वाहनों की आवजाही में भी परेशानी हो सकती है.
वहीं, दूसरी ओर बीआरओ की टीम भूस्खलन के बाद सड़क से मलबा हटा रही है. साथ ही इस भूस्खलन के बाद सड़क का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ है और सड़क पर ड्रिल कर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इसके बाद सड़क बहाली की संभावना है. मौके पर काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि ड्रिल के बाद जल्द ही ब्लास्टिंग कर सड़क बाहली हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: India VS South Africa वनडे के लिए HPCA तैयार, इस दिन धर्मशाला पहुंचेंगी भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें