ETV Bharat / city

राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रिज पर फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी को अपना 50वां स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है. कार्यक्रम को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां हो चुकी है. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी
राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:30 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी को अपना 50वां स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है. सामरोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समारोह में शिरकत करेंगे. ऐसे में रिज व मॉल रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. कार्यक्रम में पुलिस परेड व झांकिया निकाली जानी है. जिसको लेकर रविवार को पुलिस ने परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल किया. फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण डीजीपी संजय कुंडू ने किया.

Parade rehearsal started for 50th Golden Jubilee celebrations of Himachal on 25 January
राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

पुलिस जवानों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि 25 व 26 जनवरी के कार्यक्रम में परेड की जाएगी. उसके लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. 48 पुलिस जवान के सलामी देंगे. इसके बाद परेड की जाएगी. मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद रिज पर बने पंडाल में कार्य्रकम होंगे. इस दौरान एक डाक टिकट का भी विमोचन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस ने की कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन से जुड़े कुछ लोग मंच पर जाकर बाधा पहुंचा सकते हैं और ज्ञापन दे सकते हैं. पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई की है. गौर रहे कि कुछ दिन पहले दिल्ली से आए लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में रिज पर नारेबाजी की थी.

Parade rehearsal started for 50th Golden Jubilee celebrations of Himachal on 25 January
राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

हिमाचल का इतिहास

बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. हिमाचल प्रदेश आजादी से पहले ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत का हिस्सा था. आजादी मिलने के बाद इसे चीफ कमिश्नर प्रोविंस ऑफ हिमाचल प्रदेश नाम दिया गया. बाद में इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. 1966 में पंजाब के पहाड़ी इलाकों को भी हिमाचल प्रदेश में शामिल किया गया. 1971 में जाकर हिमाचल प्रदेश को भारत के एक राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. इस बार हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

शिमलाः हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी को अपना 50वां स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है. सामरोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समारोह में शिरकत करेंगे. ऐसे में रिज व मॉल रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. कार्यक्रम में पुलिस परेड व झांकिया निकाली जानी है. जिसको लेकर रविवार को पुलिस ने परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल किया. फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण डीजीपी संजय कुंडू ने किया.

Parade rehearsal started for 50th Golden Jubilee celebrations of Himachal on 25 January
राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

पुलिस जवानों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि 25 व 26 जनवरी के कार्यक्रम में परेड की जाएगी. उसके लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. 48 पुलिस जवान के सलामी देंगे. इसके बाद परेड की जाएगी. मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद रिज पर बने पंडाल में कार्य्रकम होंगे. इस दौरान एक डाक टिकट का भी विमोचन किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस ने की कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन से जुड़े कुछ लोग मंच पर जाकर बाधा पहुंचा सकते हैं और ज्ञापन दे सकते हैं. पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर कानूनी कार्रवाई की है. गौर रहे कि कुछ दिन पहले दिल्ली से आए लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में रिज पर नारेबाजी की थी.

Parade rehearsal started for 50th Golden Jubilee celebrations of Himachal on 25 January
राज्यत्व दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी

हिमाचल का इतिहास

बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था. हिमाचल प्रदेश आजादी से पहले ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत का हिस्सा था. आजादी मिलने के बाद इसे चीफ कमिश्नर प्रोविंस ऑफ हिमाचल प्रदेश नाम दिया गया. बाद में इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. 1966 में पंजाब के पहाड़ी इलाकों को भी हिमाचल प्रदेश में शामिल किया गया. 1971 में जाकर हिमाचल प्रदेश को भारत के एक राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ. इस बार हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.