किन्नौर: कोठी पंचायत में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने कमर कस ली है. पूरे गांव को रोजाना पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है.
वहीं, इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. बिना वजह घर से बाहर न निकलें.
पंचायत प्रतिनिधि गांव में लोगों की आवाजाही पर भी नजर रख रहे हैं. गांव में एक जगह भीड़ एकत्रित होने पर भी पाबंदी है, जिसका पालन ग्रामीण बखूबी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फर्जी खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं! हिमाचल में फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट का गठन