किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला के छितकुल गांव में ग्रामीणों ने बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है ताकि गांव में महामारी का संक्रमण न फैल सके. इस दौरान गांव में आने-जाने वालों पर नजर भी रखी जा रही है.
गांव में जिला के दूसरे पंचायत के लोगों समेत किसी भी पर्यटक के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. छितकुल के ग्रामीण सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक मुख्यद्वार पर वाहनों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और वाहनों के आनेजाने की जानकारी भी ले रहे हैं, ताकि व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री पता लग सके.
जिला किन्नौर में अब लगभग सभी इलाकों में एक-दूसरे के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने पर प्रतिबंध हटाया दिया गया है, लेकिन छितकुल गांव ने अब तक कोरोना वायरस के एहतियातन किसी भी व्यक्ति को अपने गांव में प्रवेश करने से रोक जारी रखी है.
वहीं, कोई सरकारी कार्य से छितकुल जाना चाहता है तो उस व्यक्ति को भी मुख्य द्वार पर पहरा देने वाले लोगों को वाहन की सूची व जिस काम से गांव जा रहे हैं और वापस आने पर किन लोगों से मिले, उसका पूरा ब्यौरा लिया जा रहा है, ताकि गांव में किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो तो आसानी कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस किया जा सके.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन को खोलने के बाद जिला किन्नौर के छितकुल के ग्रामीणों ने अपने गांव में बाहरी क्षेत्र को लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. छितकुल किन्नौर का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है और लोगों की भीड़ न हो, इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने अब गाव में किसी को प्रवेश करने पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: लंच डिप्लोमेसी पर राठौर ने बीजेपी को दी राजनीति ना करने की नसीहत
ये भी पढ़ें- सिंगल विंडो की बैठक में 15 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी, 1,285 लोगों को रोजगार मिलेगा