नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल अनुराग ठाकुर के विवादित बोल पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दल कांग्रेस, शिवसेना समेत कई नेताओं ने अनुराग ठाकुर के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
हिमाचल कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के बयान की निंदा की है. प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'जब 'गद्दारों' को गोली मारने से फुरसत मिल जाएगी, तब उम्मीद है देश के वित्त राज्यमंत्री गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मारेंगे'.
अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरेजवाला और पार्टी के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने भी निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले और उनकी आवाज को बंद करने वाले इनमें से हम असल गद्दारों को पहचान सकते हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, 'वो कहते हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो .... को', कांग्रेस कहती है- देश के बेरोजगारों को, काम दो सारों को, बस यही फर्क है.'
वहीं, शिवसेना ने भी अनुराग ठाकुर के बयान पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, 'जब गद्दारों को गोली मारने से फुरसत मिल जाएगी, उम्मीद है देश के जूनियर वित्त मंत्री गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मारेंगे. या फिर से देश को अच्छे दिन की गोली मिलेगी?'
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के विवादित बोल पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट