शिमला: हिमाचल पर्यटन विभाग के होटलों को निजी हाथों में सौंपने के मुद्दे पर कांग्रेस मुखर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विपक्ष कभी इन होटलों को बिकने नहीं देगा.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के पर्यटन निगम के होटलों की बोली लगाने जा रही है लेकिन विपक्ष कभी इन होटलों को बिकने नही देगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम कुछ गैर हिमाचली अधिकारियों के इशारे पर प्रदेश की बेशकीमती संपत्तियों को बेचने की कोशिश कर रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इन होटलों में हजारों लोगों को रोजगार मिला है. ये बेशकीमती संपत्तियां हैं लेकिन सरकार ने रेट तय कर वेबसाइट पर डाल दिए. इन्वेस्टर मीट में इन होटलों को लीज पर देने की तैयारी की जा रही है. जबकि इन होटलों को लेकर न कैबिनट में कोई फैसला लिया गया और न ही कहीं चर्चा हुई. सरकार चुपचाप इन होटलों को बेचने की कोशिश में है.