ETV Bharat / city

शिमलाः डीडीयू में शुरू हुई OPD, दो दर्जन से अधिक मरीजों की हुई सर्जरी - डीडीयू अस्पताल कोविड फ्री

डीडीयू अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बंद होने के बाद ओपीडी शुरू हो गई है. अब मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है. अस्पताल के एमएस डॉ. रमेश चौहान का कहा कि अब यह अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है.

Operations started in DDU after corona pandemic
डीडीयू शिमला
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:45 PM IST

शिमलाः डीडीयू अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बंद होने के बाद ओपीडी शुरू कर दी गई है. ओपीडी में मरीजों का चेकअप करने के साथ साथ ऑपरेशन थियेटर में मरीजों की सर्जरी भी की जा रही है. अस्पताल में ऑर्थो और अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑपरेशन थियेटर तैयार कर लिए गए हैं. ऑपरेशन थियेटर को सेनिटाइज किया गया है.

25 के करीब हुई सर्जरी

वहीं, जानकारी देते हुए एमएस डॉ. रमेश चौहान का कहा कि अब यह अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है. यहां पर ओपीडी और आईपीडी शुरू कर दी गयी है, जिसकी वजह से सारी सर्जरी भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक 25 के करीब सर्जरी कर दी गयी हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोविड टेस्ट के बाद होगी सर्जरी

उन्होंने कहा कि आज गॉलब्लेडर की दो सर्जरी की जा रही हैं. हर रोज विभिन्न डिपार्टमेंट में सर्जरी की जा रही है. बिना कोविड टेस्ट के कोई सर्जरी नहीं की जा रही है. बता दें कि डीडीयू अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में बदला गया था. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था. हिमाचल में कोरोना केस कम होने के बाद करीब एक साल बाद अब एक बार फिर से यहां ओपीडी शुरू हो गई है.

इससे मरीजों को काफी राहत मिली है. पहले मरीजों को अपनी छोटी से छोटी बीमारी का इलाज करवाने आईजीएमसी जाना पड़ रहा था, लेकिन अब आसपास के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.

1000 से ज्यादा होती थी ओपीडी

यहां पर एडमिट होने वाले मरीजों के अब डॉक्टर यहीं पर ऑपरेशन कर रहे हैं. इससे अब आईजीएमसी और केएनएच में भी लंबी वेटिंग की लाइन टूटेगी, क्योंकि ज्यादातर मरीज रिपन में भी ऑपरेशन करवा सकेंगे.

गौरतलब है कि यहां पर जिलाभर से मरीज इलाज के लिए आते थे. कोरोना काल से पहले यहां पर रोजाना 1000 से ज्यादा ओपीडी होती थी. मेडिसन, गायनी, ऑर्थों और पेडियाट्रिक में यहां पर काफी भीड़ होती थी.

ये भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14.154 KG चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिमलाः डीडीयू अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बंद होने के बाद ओपीडी शुरू कर दी गई है. ओपीडी में मरीजों का चेकअप करने के साथ साथ ऑपरेशन थियेटर में मरीजों की सर्जरी भी की जा रही है. अस्पताल में ऑर्थो और अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए ऑपरेशन थियेटर तैयार कर लिए गए हैं. ऑपरेशन थियेटर को सेनिटाइज किया गया है.

25 के करीब हुई सर्जरी

वहीं, जानकारी देते हुए एमएस डॉ. रमेश चौहान का कहा कि अब यह अस्पताल कोविड फ्री हो चुका है. यहां पर ओपीडी और आईपीडी शुरू कर दी गयी है, जिसकी वजह से सारी सर्जरी भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि अभी तक 25 के करीब सर्जरी कर दी गयी हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोविड टेस्ट के बाद होगी सर्जरी

उन्होंने कहा कि आज गॉलब्लेडर की दो सर्जरी की जा रही हैं. हर रोज विभिन्न डिपार्टमेंट में सर्जरी की जा रही है. बिना कोविड टेस्ट के कोई सर्जरी नहीं की जा रही है. बता दें कि डीडीयू अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में बदला गया था. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था. हिमाचल में कोरोना केस कम होने के बाद करीब एक साल बाद अब एक बार फिर से यहां ओपीडी शुरू हो गई है.

इससे मरीजों को काफी राहत मिली है. पहले मरीजों को अपनी छोटी से छोटी बीमारी का इलाज करवाने आईजीएमसी जाना पड़ रहा था, लेकिन अब आसपास के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.

1000 से ज्यादा होती थी ओपीडी

यहां पर एडमिट होने वाले मरीजों के अब डॉक्टर यहीं पर ऑपरेशन कर रहे हैं. इससे अब आईजीएमसी और केएनएच में भी लंबी वेटिंग की लाइन टूटेगी, क्योंकि ज्यादातर मरीज रिपन में भी ऑपरेशन करवा सकेंगे.

गौरतलब है कि यहां पर जिलाभर से मरीज इलाज के लिए आते थे. कोरोना काल से पहले यहां पर रोजाना 1000 से ज्यादा ओपीडी होती थी. मेडिसन, गायनी, ऑर्थों और पेडियाट्रिक में यहां पर काफी भीड़ होती थी.

ये भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14.154 KG चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.