शिमलाः प्रदेश में लगातार लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में शिमला में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार केएनएच की महिला डॉक्टर को हजारों की चपत लगा दी है.
कमला नेहरू अस्पताल की महिला डॉक्टर से ऑनलाइन पिज्जा मंगवाने के नाम पर ठगी की गई है. महिला के खाते से शातिरों ने 59 हजार, 954 रुपए उड़ा लिए हैं. जानकारी अनुसार महिला डॉक्टर ने एक लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पिज्जा का आर्डर किया.
लिंक में एक पिज्जा के साथ दूसरा पिज्जा फ्री देने का ऑफर था. महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लिंक पर क्लिक कर उसमें पिज्जा का आर्डर करने के लिए अपने पीएनबी अकाउंट से भुगतान किया था, लेकिन किसी शातिर ने उसके अकाउंट से 6 बार ट्रांजैक्शन कर कुल 59 हजार, 954 रुपये निकाल लिए.
डॉक्टर की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में आईपीसी धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. एसपी ओमा पति जम्वाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.
गौरतलब हे की प्रदेश में सायबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीभद्र के सुरक्षा में डीएसपी रहे पदम ठाकुर के नाम से फेक फेसबुक आईडी बना कर लोगों से 15,000 हजार रुपये मांगने का मामला सामने आया था. इस मामले की शिकायत सायबर थाना में दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस मामलों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- सरकारी सीमेंट रखने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज खत्म होगा रिमांड
ये भी पढ़ें- महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली