ETV Bharat / city

शिमला में तेज रफ्तार का कहर, सर्कुलर मार्ग पर सड़क से नीचे गिरी कार

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:05 PM IST

शिमला में सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक गाड़ी बालूगंज बायपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गाड़ी एक निजी होटल के कैंपस में जा गिरी, हालांकि यहां किसी को चोटें नहीं आई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

शिमला: तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. हादसे में मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला में पेश आया है. शिमला में सर्कुलर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक के घायल होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक गाड़ी बालूगंज बायपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गाड़ी एक निजी होटल के कैंपस में जा गिरी, हालांकि यहां किसी को चोटें नहीं आई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ की तरफ से एक कार शिमला आ रही थी. जिसमें दो युवक अनुज किमटा, पुत्र बृजलाल किमटा, तहसील कोटखाई और संदीप कुमार, पुत्र सुरेंद्र कुमार, गांव चमेल, डाकखाना कलबोग, जिला शिमला सवार थे. बालूगंज बायपास के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, ये अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक होटल के कैंपस में गिर गई.

हादसे में अनुज किमटा की मौत हो गई है, जबकि अन्य युवक संदीप कुमार को चोटें आई हैं. घायल युवक को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप को साइड देने के चक्कर में कार सड़क से नीचे होटल कैंपस में जा गिरी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: उपचुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

शिमला: तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. हादसे में मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला में पेश आया है. शिमला में सर्कुलर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक के घायल होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक गाड़ी बालूगंज बायपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. गाड़ी एक निजी होटल के कैंपस में जा गिरी, हालांकि यहां किसी को चोटें नहीं आई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ की तरफ से एक कार शिमला आ रही थी. जिसमें दो युवक अनुज किमटा, पुत्र बृजलाल किमटा, तहसील कोटखाई और संदीप कुमार, पुत्र सुरेंद्र कुमार, गांव चमेल, डाकखाना कलबोग, जिला शिमला सवार थे. बालूगंज बायपास के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची, ये अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक होटल के कैंपस में गिर गई.

हादसे में अनुज किमटा की मौत हो गई है, जबकि अन्य युवक संदीप कुमार को चोटें आई हैं. घायल युवक को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप को साइड देने के चक्कर में कार सड़क से नीचे होटल कैंपस में जा गिरी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: उपचुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.