ETV Bharat / city

शिमला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस - शिमला पुलिस

शिमला के जनजातीय भवन ढली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

one man died in shimla
पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:37 PM IST

शिमला: राजधानी के जनजातीय भवन ढली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय मुसाफिर निवासी खड़ाहण के रुप में हुई है. हालांकि युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

मृतक प्रवेश के लिए आया था शिमला

युवक एमए में प्रवेश लेने के सिलसिले में शिमला आया था और उसके साथ 4 युवक भी जनजातीय भवन ढली में रूके हुए थे. जिसमें से 23 वर्षीय मुसाफिर सुबह नहीं उठा, तभी अन्य युवकों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं उठा. इसके बाद युवकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि एमए में प्रवेश लेने के सिलसिले में शिमला आए 4 युवकों में से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही फॉरेसिंक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में बरसे बादल, ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

शिमला: राजधानी के जनजातीय भवन ढली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय मुसाफिर निवासी खड़ाहण के रुप में हुई है. हालांकि युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

मृतक प्रवेश के लिए आया था शिमला

युवक एमए में प्रवेश लेने के सिलसिले में शिमला आया था और उसके साथ 4 युवक भी जनजातीय भवन ढली में रूके हुए थे. जिसमें से 23 वर्षीय मुसाफिर सुबह नहीं उठा, तभी अन्य युवकों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं उठा. इसके बाद युवकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि एमए में प्रवेश लेने के सिलसिले में शिमला आए 4 युवकों में से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही फॉरेसिंक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है.

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में बरसे बादल, ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.