शिमला: जिला के सुन्नी क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुनील कुमार निवासी मंडी के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक आईटीआई भवन में काम करता था. सुनील कुमार भवन के बाहर रखे हुए सरिये को इक्कठा कर रहा था. इसी दौरान एक रॉड भवन के पास से गुजर रही एचटी लाइन से टच हो गई और सुनील कुमार करंट की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कई इलाकों में घटा लिंगानुपात, नगरोटा बगवां में स्थिति चिंताजनक
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सुनील कुमार को इलाज के लिए सुन्नी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.