शिमलाः तीन दिनाें में चार काेराेना के मामले आने के बाद शहर शिमला की ईदगाह कॉलोनी काे प्रशासन ने कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया है. इसे लेकर मंगलवार काे पूरे ईदगाह कॉलोनी काे सील कर दिया गया. वार्ड में अभी तक 111 लाेगाें काे हाेम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
अगले आदेश तक वार्ड में ना ताे बाहर से किसी काे जाने की अनुमति हाेगी और ना ही यहां के लाेग बाहर जा सकेंगे. एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने मंगलवार सुबह ही पूरे एरिया काे सील करने के आदेश दिए. यहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. पुलिस काे सख्त हिदायत दी गई है कि वार्ड में ना ताे किसी काे एंट्री करने दी जाएगी और ना ही यहां रहने वाले काेई बाहर आ सकेगा.
शहर में काेराेना के कोरोना वायरस के चार नए मामले आए हैं. इनकी रिपाेर्ट साेमवार देर रात आई है. इसमें ईदगाह कॉलोनी के 23 साल का युवक पाॅजिटिव पाया गया है. इसके अलावा सर्जरी वार्ड में बीते शुक्रवार काे पाॅजिटिव आई महिला का 12 दिन का नवजात शिशू भी पाॅजिटिव निकला है. वहीं, समिट्री की 54 साल की एक महिला भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है.
इसके अलावा जाखू के 50 साल के व्यक्ति की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव पाई गई है. हालांकि यह सभी लाेग क्वारंटाइन में थे. प्रशासन ने जहां पर मामले आए हैं. वहां घरों को सील करते हुए लाेगाें काे क्वारंटाइन कर दिया है.
एसडीएम शहरी शिमला मंजीत शर्मा ने कहा कि शहर की ईदगाह कॉलोनी में काेराेना के चार मामले आ चुके हैं. ऐसे में कालाेनी काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया गया है और इसे सील किया गया है. यहां पर बिना परमिशन के अब ना ताे बाहर से काेई आ सकेगा और ना ही यहां रहने वाले लाेग बाहर जा सकेंगे. लाेगाें से अपील है कि वे सहयाेग करें.
ये भी पढ़ें- देवभूमि का एक और जांबाज देश पर कुर्बान, लद्दाख में कैप्टन दीक्षांत की एक दुर्घटना में मौत
ये भी पढ़ें- ओपन मार्केट में उतरेगा खाद्य आपूर्ति निगम, दुकानदारों को थोक भाव पर मिलेगा सामान