ETV Bharat / city

शिमला में NSUI का धरना प्रदर्शन, बिना परीक्षाएं लिए छात्रों को प्रमोट करने की मांग - CORONA

राजधानी शिमला में शुक्रवार को डीसी ऑफिस के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके बिना परीक्षाएं लिए छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. साथ ही उन्होंने फीस पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले का विरोध किया और निर्णय वापस लेने की बात कही.

NSUI workers  protest in shimla.
शिमला में NSUI का धरना प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:05 PM IST

शिमला: बाहरी राज्यों में कोविड 19 के कारण कॉलेजों की परीक्षाएं न करवा कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में प्रदेश में भी छात्रों की परीक्षाएं न करवा कर उन्हें प्रमोट करने की मांग उठाई जा रही है. दरअसल सेव फ्यूचर प्रमोट स्टूडेंट्स की मांग को लेकर एनएसयूआई ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया और बिना परीक्षाएं लिए छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लंबे अरसे से स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हुए हैं, जिससे छात्रों की परीक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं और उनका भविष्य अधर में लटक गया है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में अगर प्रदेश सरकार परीक्षाएं करवाती है, तो छात्रों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है, क्योंकि अगर परीक्षा केंद्र में कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो वो अन्य छात्रों को भी संक्रमित कर सकता है. ऐसे में छात्रों को अगली कक्षा में सीधा प्रमोट करें और फाइनल ईयर के छात्र को 10 फीसदी अतिरिक्त अंक देकर पास किया जाए.

इसके अलावा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एचपीयू की ओर से फीस पर 18 फीसदी लगाई गई जीएसटी का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 5 ने जीती कोरोना से जंग, होम क्वारंटाइन में रहने के मिले निर्देश

शिमला: बाहरी राज्यों में कोविड 19 के कारण कॉलेजों की परीक्षाएं न करवा कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में प्रदेश में भी छात्रों की परीक्षाएं न करवा कर उन्हें प्रमोट करने की मांग उठाई जा रही है. दरअसल सेव फ्यूचर प्रमोट स्टूडेंट्स की मांग को लेकर एनएसयूआई ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया और बिना परीक्षाएं लिए छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लंबे अरसे से स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हुए हैं, जिससे छात्रों की परीक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं और उनका भविष्य अधर में लटक गया है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में अगर प्रदेश सरकार परीक्षाएं करवाती है, तो छात्रों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है, क्योंकि अगर परीक्षा केंद्र में कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो वो अन्य छात्रों को भी संक्रमित कर सकता है. ऐसे में छात्रों को अगली कक्षा में सीधा प्रमोट करें और फाइनल ईयर के छात्र को 10 फीसदी अतिरिक्त अंक देकर पास किया जाए.

इसके अलावा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एचपीयू की ओर से फीस पर 18 फीसदी लगाई गई जीएसटी का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेताया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वो प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में 5 ने जीती कोरोना से जंग, होम क्वारंटाइन में रहने के मिले निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.