शिमलाः कोविड-19 की वजह से प्रदेश के स्कूल बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन स्टडी शुरू कर दी गई है. यह पढ़ाई उनके कितना समझ आ रही है इसका आंकलन हर सप्ताह होने वाले ऑनलाइन टेस्ट से किया जाएगा.
सप्ताह में एक बार छात्रों का यह टेस्ट किया जाएगा जिसमें वो एमसीक्यू आधारित प्रश्नों के जवाब देंगे. समग्र शिक्षा की ओर से ऑनलाइन टेस्ट के लिए ट्रायल भी कर लिया है. ट्रायल के तहत नौंवी से बाहरवीं तक के छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट करवाया गया था.
इसके तहत 3,200 के करीब छात्रों ने परीक्षा दी. ट्रायल सफल रहने के बाद अब समग्र शिक्षा की ओर से हर शनिवार इस ऑनलाइन टेस्ट को करवाया जाएगा. समग्र शिक्षा की ओर से नौवीं ओर दसवीं कक्षा तक के सभी विषयों के टेस्ट करवाए गए तो वहीं, 11वीं ओर 12वीं के विज्ञान संकाय के सभी विषयों और कला संकाय में अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान विषय के टेस्ट लिए गए हैं.
समग्र शिक्षा की ओर से अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रश्न तैयार किए गए हैं. इनके ऑनलाइन टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इस ऑनलाइन टेस्ट का यह भी लाभ होगा कि छात्रों को उसी समय अपने अंकों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि इस बार ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों के लिए अब ऑनलाइन टेस्ट का प्रावधान किया गया है. इस टेस्ट को ऑनलाइन ही टेस्ट के माध्यम से करवाया जाएगा.
नौवीं कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों का यह ऑनलाइन टेस्ट हर सप्ताह करवाया जाएगा. इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों का जहां ऑनलाइन स्टडी का मूल्यांकन हो पाएगा तो वहीं छात्रों का रिवीजन वर्क भी होगा. इस तरह का प्रयास पहली बार ही समग्र शिक्षा की ओर से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महंगाई व बस किराए में वृद्धि को लेकर माकपा का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी