शिमला: आईजीएमसी प्रशासन ने अब सरकारी लैब में ही 24 घंटे सातों दिन इंडोर और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों, सीएमओ और क्लीनिकल नोडल ऑफिसरों को आदेश जारी कर दिए हैं कि जो भी मरीज एडमिट होंगे या फिर इमरजेंसी में पहुंचेंगे. उनके सैंपल ब्लड बैंक के सामने खोली गई सरकारी लैब में ही करवाएं.
इसमें बकायदा लिस्ट जारी की गई है, जिसमें उन सभी टेस्ट के नाम हैं, जो सरकारी लैब में निशुल्क होंगे. इससे जहां मरीजों की परेशानी बचेगी वहीं, उन्हें अब टेस्ट के लिए पैसा खर्च करने की जरूतर नहीं रहेगी. क्योंकि अभी तक यदि इसमें नार्मल टेस्ट भी करवाने होते हैं तो 300 से 400 रुपये तक खर्च हो जाते हैं.
अस्पताल में एडमिट होने या इमरजेंसी में आने वाले सभी मरीजों के रूटीन के टेस्ट सबसे पहले किए जाते हैं. ऐसे में इन टेस्टों के फ्री होने से भी मरीजों को काफी फायदा मिलेगा. बता दें कि अभी तक आईजीएमसी में सरकारी लैब केवल सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक कार्य करती थी. इसमें भी टेस्ट की फीस चुकानी पड़ती थी.
वहीं, उसके बाद मरीजों को एसआरएल लैब में सैंपल देने पड़ते थे. दोपहर 12 से दूसरे दिन सुबह 9 बजे तक यहीं पर सैंपल लिए जाते थे. यहां पर भी सरकारी दरों पर ही पैसा चुकाना पड़ता है, मगर लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है. ऐसे में अब सरकारी लैब में टेस्ट होने से लोगों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि सरकारी लैब में मरीज अपने सैंपल आसानी से दे सकेंगे. हालांकि एसआरएल में भी लोग सैंपल दे सकेंगे.
यह टेस्ट होंगे फ्री: यूआईबीसी, आयरन प्रोफाइल, डी-डाइमर, फाइब्रिनॉजेन, एपीटीटी, एसीआर, फैरिटिन, एचबी एएलसी, एडीए, लिपासे, जीजीटी, एबीजी, एएमआई, एचएस सी ट्रॉप, प्रोकैल्सिटाॉनिन, आयाोनिजेड कैल्शियम, लिथियम, मैग्निशियम, फास्फोरस, सीके नैक, सी ट्रॉप टी, एनटी प्रॉ, माइक्रोएल्बुमिन, एचएस सीआरपी, एस इलेक्ट्रोलाइट्स, एचबी, ईएसआर, सीबीसी, डीएलसी, पीटी/आईएनआर, एस शुगर, एस यूरिया, एस क्रेटिनिन.
एस बिलिरूबिन टी और बी, एएलपी, एसटी प्रोटीन, एस एल्बुमिन, एस कैल्शियम, एस पोटाशियम, एस सोडियम, एस एलडीएच, एस एमिलैस, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, कॉलेस्ट्राल, एचबी एसएजी, एचसीएजी, एचआईवी, रियूमेटोड फेक्टर, एंटि स्ट्रेप्टोलाइसिस, सीएसएफ/प्लियूरल फ्लूड/एसिटिक फ्लूड बॉयोकैमिस्ट्री, ट्रू नैट, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे.
इस संबंध में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आईजीएमसी में अब इंडोर और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के लिए इमरजेंसी लैब शुरू कर दी गई है. इस लैब में अब 24 घंटे मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे. उन्हें इसके लिए कोई पैसा चुकाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों, सीएमओ और क्लीनिकल नोडल ऑॅफिसरों को आदेश जारी कर दिए हैं. जो भी मरीज एडमिट होगा या इमरजेंसी में आएगा उनके सैंपल अब वहीं भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ! धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल के 39 और बच्चे संक्रमित