शिमला: जिला के समरहिल चौक पर भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने को लेकर सियासत गरमा गई है. गुरुवार को नौजवान जनवादी सभा और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने महापौर कार्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी की.
बता दें कि बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल के कार्यालय का घेराव किया था. साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाने और समरहिल चौक का नाम स्वामी विवेकानंद चौक रखने की मांग की थी.
अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा के सचिव चंद्र कांत ने कहा कि पिछले कई सालों से समरहिल चौक पर भगत सिंह की मूर्ति लगाने की बात प्रशासन से कर रहे हैं. 2015 में मूर्ति लगाने के लिए 9 लाख की राशि का प्रावधान भी किया गया था, लेकिन नगर निगम मूर्ति लगाने को लेकर आनाकानी कर रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या नीलाम हो जाएगा ऊना का रेलवे स्टेशन ?
सचिव चंद्र कांत ने कहा कि बीते माह भी नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल को ज्ञापन सौंपा गया था, जिससे उन्होंने जल्द मूर्ति लगाने का आश्वसन भी दिया था. उन्होंने नगर निगम को चेतावनी दी है कि 23 मार्च तक मूर्ति नहीं लगाई जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.