ETV Bharat / city

हिमाचल में पर्यटकों की NO ENTRY, वॉल्वो बसों पर भी लगा ब्रेक - corona effect in himachal

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी है. आगामी 31 मार्च तक देश या विदेश का कोई भी पर्यटक हिमाचल की वादियों का दीदार नहीं कर पाएगा. गौरतलब है कि अब तक हिमाचल में कोरोना का एक भी पॉजीटिव केस नहीं आया है.

NO ENTRY for tourists in Himachal  till 31st march 2020
NO ENTRY for tourists in Himachal till 31st march 2020
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 6:33 PM IST

शिमला: हिमाचल आने वाले पर्यटकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने ये फैसला लिया है. इसलिए अगर आप हिमाचल की वादियों के दीदार का प्लान बना रहे हैं तो ठहर जाइये. क्योंकि हिमाचल सरकार ने देश विदेश के पर्यटकों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मानें तो ये फैसला फिलहाल 31 मार्च तक के लिए लिया गया है. परिस्थिति को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा. शिमला, कुल्लू, मनाली समेत प्रदेश के तमाम पर्यटक स्थलों पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. उत्तर भारत में गर्मी दस्तक दे रही है, पारा रोज़ चढ़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में मैदानी इलाकों के पर्यटक हिमाचल की वादियों का रुख करते हैं, लेकिन हिमाचल घूमने की हसरत रखने वाले फिलहाल 31 मार्च तक हिमाचल की वादियों का दीदार नहीं कर पाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में ज्यादातर राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थान में छुट्टियां कर दी गई हैं.

कुछ लोग इन छुट्टियों में हिमाचल के तमाम पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला पॉजीटिव नहीं आया है. जिसे देखते हुए एहतियातन पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.

31 रूट्स पर नहीं चलेंगी वॉल्वो बसें

हिमाचल के होटल कारोबारियों ने कोरोना वायरस के फैलते असर को देखते हुए सरकार से ये मांग की थी. जिसके बाद देश या विदेश का कोई भी पर्यटक फिलहाल 31 मार्च तक हिमाचल की वादियों का दीदार नहीं कर पाएगा. पर्यटकों की एंट्री के अलावा हिमाचल सरकार ने वॉल्वों बसों पर भी ब्रेक लगाने का फैसला लिया है.

शिमला, मनाली या धर्मशाला जैसे शहरों से दूसरे प्रदेशों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़ समेत 31 रूट्स पर वॉल्वों बसें नहीं चलेंगी. उत्तराखंड के टनकपुर तक जाने वाली बस भी सिर्फ हरिद्वार तक चलेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों के हालात देखकर परिवहन सुविधाओं में और भी कमी की जा सकती है. इससे पहले हिमाचल सरकार ने 31 मार्च तक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी.

प्रदेश के स्कूल, कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थान और मंदिर 31 मार्च तक पहले ही बंद कर दिए गए हैं. लंगर से लेकर सत्संग और सियासी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब हिमाचल में पर्यटकों की नो एंट्री है. इसके लिए आस-पास के प्रदेशों से लगती सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा के साथ निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शादियों पर भी मंडराया कोरोना का खौफ, नाहन में परिवार ने बेटी का निकाह किया स्थगित

शिमला: हिमाचल आने वाले पर्यटकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने ये फैसला लिया है. इसलिए अगर आप हिमाचल की वादियों के दीदार का प्लान बना रहे हैं तो ठहर जाइये. क्योंकि हिमाचल सरकार ने देश विदेश के पर्यटकों के हिमाचल आने पर रोक लगा दी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मानें तो ये फैसला फिलहाल 31 मार्च तक के लिए लिया गया है. परिस्थिति को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा. शिमला, कुल्लू, मनाली समेत प्रदेश के तमाम पर्यटक स्थलों पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. उत्तर भारत में गर्मी दस्तक दे रही है, पारा रोज़ चढ़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में मैदानी इलाकों के पर्यटक हिमाचल की वादियों का रुख करते हैं, लेकिन हिमाचल घूमने की हसरत रखने वाले फिलहाल 31 मार्च तक हिमाचल की वादियों का दीदार नहीं कर पाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में ज्यादातर राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थान में छुट्टियां कर दी गई हैं.

कुछ लोग इन छुट्टियों में हिमाचल के तमाम पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला पॉजीटिव नहीं आया है. जिसे देखते हुए एहतियातन पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.

31 रूट्स पर नहीं चलेंगी वॉल्वो बसें

हिमाचल के होटल कारोबारियों ने कोरोना वायरस के फैलते असर को देखते हुए सरकार से ये मांग की थी. जिसके बाद देश या विदेश का कोई भी पर्यटक फिलहाल 31 मार्च तक हिमाचल की वादियों का दीदार नहीं कर पाएगा. पर्यटकों की एंट्री के अलावा हिमाचल सरकार ने वॉल्वों बसों पर भी ब्रेक लगाने का फैसला लिया है.

शिमला, मनाली या धर्मशाला जैसे शहरों से दूसरे प्रदेशों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़ समेत 31 रूट्स पर वॉल्वों बसें नहीं चलेंगी. उत्तराखंड के टनकपुर तक जाने वाली बस भी सिर्फ हरिद्वार तक चलेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले दिनों के हालात देखकर परिवहन सुविधाओं में और भी कमी की जा सकती है. इससे पहले हिमाचल सरकार ने 31 मार्च तक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी.

प्रदेश के स्कूल, कॉलेज समेत तमाम शिक्षण संस्थान और मंदिर 31 मार्च तक पहले ही बंद कर दिए गए हैं. लंगर से लेकर सत्संग और सियासी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब हिमाचल में पर्यटकों की नो एंट्री है. इसके लिए आस-पास के प्रदेशों से लगती सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा के साथ निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शादियों पर भी मंडराया कोरोना का खौफ, नाहन में परिवार ने बेटी का निकाह किया स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.