मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
- 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पॉलिटेक्निकल कॉलेज सुंदरनगर में गर्ल्स हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे. 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश एनजीओ फेडरेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी नगर निगम चुनावों में जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे.
हिमाचल में आज से बदल सकता है मौसम
- रविवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दौरान मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश के आसार हैं. वहीं, पांच से सात अप्रैल तक मैदानी व मध्य ऊंचाई वाले भागों में बारिश और अंधड़ को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जबकि उच्च पर्वतीय भागों में चार से आठ अप्रैल तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है.
मंडी में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य की प्रेस वार्ता
- शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह आज मंडी में करेंगे प्रेस वार्ता.. इस दौरान विधायक विक्रमादित्या 7 अप्रैल को होने वाले नगर निमग चुनाव को लेकर पत्रकारों से करेंगे चर्चा.
गृह मंत्री अमित शाह की असम में चुनावी रैली
- असम में तीसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. गृह मंत्री अमित शाह आज तीन अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.
इंडियन आर्मी की मिलिट्री एक्सरसाइज
- इंडियन आर्मी बांग्लादेश में आज से 12 अप्रैल तक चलने वाली मिलिट्री एक्सरसाइज में शामिल होगी. इस सैन्य अभ्यास का नाम शांतिर अग्रसेना 2021 रखा गया है. भारतीय सेना के डोगरा रेजिमेंट के 30 सदस्यीय टीम अभ्यास में शामिल होगी.
सिरोही में किसान संघर्ष मंच की आमसभा आज, टिकैत होंगे शामिल
- किसान सेवा दल का किसान संघर्ष मंच राजस्थान और गुजरात प्रदेश की अगुवाई करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आज आमसभा होगी. यह सभा सुबह 10 बजे सुरपगला पंचायत (आबूरोड-सिरोही) के समीप आयोजित की जाएगी. ऐसे में किसान नेताओं ने ऐलान किया, यदि उन्हें रोका गया तो वे बैरिकेड तोड़कर गुजरात की सीमा में प्रवेश करेंगे.
आज गाजीपुर बॉर्डर पर होगी किसानों की महापंचायत
- कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को करीब चार महीने हो चुके हैं, न तो सरकार झुकने को तैयार है और न ही किसान घर वापसी को राजी हैं. इसी बीच राजस्थान में किसान महापंचायत को संबोधित करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमले के बाद किसान काफी नाराज हैं. इसको लेकर आज गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर महापंचायत होगी.
जेईई मेन 2021: रजिस्ट्रेशन और करेक्शन की आज आखिरी तारीख
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 के अप्रैल और मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अप्रैल 2021 को रात 11.50 बजे तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये प्रक्रिया 25 मार्च 2021 से शुरू हुई थी.
परवीन बॉबी का जन्मदिन आज
- अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी का आज जन्मदिन है. परवीन बॉबी का यह 72वां जन्मदिन है.
सीएम योगी आदित्यनाथ का बंगाल दौरा आज
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बंगाल दौरे पर रहेंगे. बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में सीएम योगी चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे.