- सीएम जयराम का कुल्लू दौरा आज
जिला कुल्लू के लारजी में आज सीएम जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित करेंगे और मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. पहले ये जनसभा बंजार मेला ग्राउंड में होनी थी, लेकिन मेला मैदान में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया था.
- हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना विभाग ने जताई है. शनिवार और रविवार को कई जिलों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान जहां निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
- 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान से प्रेरित इस कार्यक्रम की शुरुआत एक अक्टूबर, 2020 को की गई थी.
- मुंबई यात्रा पर ट्रस
अमेरिकी विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस आज मुंबई की यात्रा पर रहेंगी. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात कर ट्रस ने व्यापार और स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की.
- कश्मीर दौरे पर शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था.
- बैंक हॉलीडे
आज 23 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा. अब सोमवार को ही बैंक खुलेंगे.
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2021
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज सुपर-12 राउंड में ग्रुप-1 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से अबुधाबी में होगा. वहीं, शाम साढ़े सात बजे से इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज का मैच दुबई में खेला जाएगा.