हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू
हिमाचल प्रदेश में आज से कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सामन की दुकानों को खोलने और इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी गई है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयराम सरकार ने यह फैसला लिया है.
![news today of himachal pradesh on 7 may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11669503_a.jpg)
आज बदल सकता है मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बदल सकता का मौसम का मिजाज. मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के मुताबिक प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के धीमा पड़ने के बाद शनिवार को मौसम साफ रह सकता है.
![news today of himachal pradesh on 7 may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11669503_b.jpg)
आज एम. के. स्टालिन लेंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ
तमिलनाडु में द्रमुक नेता एमके स्टालिन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एमके स्टालिन को सीएम पद की शपथ दिलाएंगे.
![news today of himachal pradesh on 7 may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0705newsroom_1620348505_163.jpeg)
एन रंगास्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
पुडुचेरी में विधायक दल के नेता एन रंगास्वामी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आज से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जानेवाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें आज से अगले आदेश तक के लिए रद्द की गई हैं.
![news today of himachal pradesh on 7 may](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_0705newsroom_1620348505_418.jpg)
अलविदा जुमा आज
मुकद्दस रमजान का आखिरी जुमा यानि अलविदा जुमा आज होगा. कोरोना संक्रण के बढ़ते प्रभाव के चलते रोजेदार अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा करेंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने ली 12 साल के बच्चे की जान, हिमाचल में एक दिन में 45 लोगों की मौत